मिहिजाम : मकान मालिक के बेटे द्वारा अपने भाड़ेदार की बेटी को प्रेम जाल में फांस कर उसे मां बनाने के उपरांत शादी से इनकार करने की घटना ने तूल पकड़ लिया है. संबंध में दोनों पक्षों की ओर से पंचायत बुलायी गयी. पंचायती के बाद लड़का के पिता को पांच दिन का समय सुलह के लिए दिया गया ताकि प्रेमी युगल विवाह के बंधन में बंध सके. मामला मिहिजाम थाना क्षेत्र के हटिया क्षेत्र का है.
युवती ने करीब एक सप्ताह पूर्व जामताड़ा सदर अस्पताल में उसके बच्चे को जन्म दिया है. युवती के प्रेमी उससे शादी से इनकार करने पर बाध्य होकर न्यायालय की शरण ली. इसी बीच पीड़ित परिजनांे ने मानवाधिकार संघ के जिला प्रभारी बबीता झा से न्याय की गुहार लगायी. श्रीमति झा ने संबंध में दोनों पक्षों के परिजनों से वार्ता की. बबीता झा ने संबंध में दोनों पक्षों की बैठक बुलाकर सुलह करवाने का प्रयास की मगर लड़का के यहां नहीं पहुंचने से उसके पिता को समय दे दिया गया. मौके पर श्यामलाल हेंब्रम, प्रो कैलाश प्रसाद साव, सुरेश राय सहित कई लोग मौजूद थे.