उदासीनता. भूमि संरक्षण विभाग की योजनाओं को हाल
Advertisement
कराेड़ों का खर्च, चेकडैम का नहीं मिला लाभ
उदासीनता. भूमि संरक्षण विभाग की योजनाओं को हाल 40 चेकडैम अधूरा जामताड़ा : सरकार किसानों के हित के लिए करोड़ों रुपये खर्च कर योजनाएं देती है. योजनाएं पूरी हो या नहीं इससे सरकार को कोई लेना-देना नहीं है. करोड़ों खर्च करने के बाद भी किसानों को योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है. यह हाल […]
40 चेकडैम अधूरा
जामताड़ा : सरकार किसानों के हित के लिए करोड़ों रुपये खर्च कर योजनाएं देती है. योजनाएं पूरी हो या नहीं इससे सरकार को कोई लेना-देना नहीं है. करोड़ों खर्च करने के बाद भी किसानों को योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है. यह हाल है भूमि संरक्षण विभाग द्वारा जिले में बनाये गये चेकडैम कर. विभाग की ओर से 40 चेकडैम का निर्माण कार्य शुरु किया गया. एक-एक चकडैम की योजना 13.50 लाख रुपये की है. कुल 540 करोड़ की योजना आज भी जिले में अधूरी पड़ी है. सरकार से इस योजना के मद में तीन करोड़ का ही आंवटन भेजी गयी. शेष आंवटन नहीं मिलने के कारण योजनाएं अधूरी है. बता दें कि जिले में वर्ष 2014-15 में भूमि संरक्षण विभाग द्वारा 40 चेकडैम योजना की शुरुआत की गयी. अब अधूरी पड़ी है. इससे सबसे ज्यादा परेशानी लाभुक समिति को उठानी पड़ रही है.
इतने दिन के बाद चेकडैम में जो भी क्षति हुई है उसकी भरपाई लाभुक समिति को ही उठानी पड़ेगी. इसके अलावा किसानों ने चेकडैम बनने का जो सपना देखा था वो भी पूरा नहीं हुआ. इससे किसानों में आक्रोश देखा जा रहा है. करमाटांड़ के हेटकरमाटांड़ एवं बिराजपुर के बीच गुनीडीह जोरिया में बन रहे चेकडैम आवंटन के अभाव में पूरा नहीं हो पाया है. निर्माण कार्य बंद रहने से चेकडैम में जहां-तहां क्षति भी पहुंची है.
क्या कहते हैं अधिकारी
चेकडैम का शेष आवंटन नहीं मिला है. इस कारण योजनाएं पूरी नहीं हो पायी है. चेकडैम में जो भी क्षति होगी, उस पर लाभुक समिति ही भरपाई करेंगे. सरकार से अावंटन की मांग की गयी है.
– सुबोध प्रसाद, जिला भूमि सरंक्षण पदाधिकारी, जामताड़ा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement