16 जनवरी को निकलेगी कलश यात्रा
Advertisement
मां चंचला महोत्सव की तैयारी में जुटे शहरवासी
16 जनवरी को निकलेगी कलश यात्रा जामताड़ा : मां चंचला पंचम वार्षिक महोत्सव की रूपरेखा तैयार करने को लेकर मां चंचला मंदिर परिसर में चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष संजय अग्रवाल की अध्यक्षता में बैठक हुई. जिसमें मारवाड़ी युवा मंच व चैंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्यों ने सामूहिक रूप से पंचम वार्षिक महोत्सव को भव्य […]
जामताड़ा : मां चंचला पंचम वार्षिक महोत्सव की रूपरेखा तैयार करने को लेकर मां चंचला मंदिर परिसर में चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष संजय अग्रवाल की अध्यक्षता में बैठक हुई. जिसमें मारवाड़ी युवा मंच व चैंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्यों ने सामूहिक रूप से पंचम वार्षिक महोत्सव को भव्य तरीके से मनाने को लेकर विचार-विमर्श किया. जिसमें शहर में जगह-जगह कलश यात्री पर फूल बरसाने का निर्णय लिया. बैठक में उपस्थित नगर पंचायत अध्यक्ष सह महोत्सव समिति के अध्यक्ष वीरेंद्र मंडल ने स्वयंसेवकों को चौक-चौराहों पर प्रतिनियुक्त करने को कहा. जिससे कलश यात्रा के दौरान विधि-व्यवस्था प्रभावित ना हो.
उन्होंने कहा कि 16 जनवरी को कलश यात्रा में हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचेंगे. श्री मंडल ने मारवाड़ी समाज तथा चैंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्यों को सहभागिता में आगे आने के लिए साधुवाद दिया. मौके पर बैठक में मिंटू अग्रवाल, विमल जटिया, सुशील सरावगी, उमेश शास्त्री, चन्दन परशुरामका, बिजय भगत, कैलाश जोशी, मनोज गुप्ता, सुशील सरावगी सहित काफी संख्या में मारवाड़ी समाज के लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement