मिहिजाम : स्वच्छता सर्वेक्षण प्रतियोगिता 2018 को लेकर नगर निकाय मिहिजाम को भी सुंदर बनाने की मुहिम ने गति पकड़ ली है. मिहिजाम नगर निकाय स्वच्छता के राज्य स्तरीय पायदान पर काफी नीचे रहने के बाद इसमें सुधार को लेकर नगर में सफाई व्यवस्था तथा नगर को सुंदर बनाये रखने को लेकर निकाय के कर्मी जुटे हुए हैं.
Advertisement
मिहिजाम को भी स्वच्छ व सुंदर बनाने में जुटे सफाई कर्मी
मिहिजाम : स्वच्छता सर्वेक्षण प्रतियोगिता 2018 को लेकर नगर निकाय मिहिजाम को भी सुंदर बनाने की मुहिम ने गति पकड़ ली है. मिहिजाम नगर निकाय स्वच्छता के राज्य स्तरीय पायदान पर काफी नीचे रहने के बाद इसमें सुधार को लेकर नगर में सफाई व्यवस्था तथा नगर को सुंदर बनाये रखने को लेकर निकाय के कर्मी […]
नगर के प्रमुख स्थानों पर स्वच्छता को प्रदर्शित करने वाले होडिंग लगाये गये हैं. नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सह सिविल एसडीओ जामताड़ा नवीन कुमार ने बताया कि नगर में सुबह व रात दो बार सफाई अभियान को जारी रखने का निर्देश दिया गया है. वहीं नगर के सभी वार्ड पार्षदो के अलावे स्थानीय नागरिको से अपील कि गई है कि अपने नगर को साफ सुथरा रखने में अपना सहयोग प्रदान करें. नगर के प्रत्येक वार्ड इलाकों के लिए कर्मियों को कार्य विभाजन कर दिया गया है.
सफाई कार्य के लिए परिषद के पास जो सीमित संसाधन उपलब्ध है. इनसे ही अभियान को जारी रखने का काम किया जा रहा है. कर्मियों को निर्देश दिया गया है कि नगर के प्रत्येक मुहल्ले से कचरो को हटाया जाय. साथ ही लोगों से यह अपेक्षा की जाती है कि घरों का कचरा इधर-उधर न डालकर नगर परिषद के कचरा ढोने वाली वाहनो में ही डालें, डस्टबीन को हरा एवं ब्लू रंग दिया गया है. जिसमे सुखा एवं गीला कचरा अलग-अलग लोग डाल सके.
सफाई अभियान शुरू
स्वच्छ एवं सुंदर मिहिजाम को लेकर नगर में सफाई अभियान के तहत सड़क किनारे पड़ी कूड़ा-कचरा को हटाने का काम शुरू हो गया है. नगर अध्यक्ष जयश्री देवी ने बताया कि नगर परिषद क्षेत्र में रोजाना कार्य कर रहे सफाई कर्मी के अलावा 30 नये सफाई कर्मी को कार्य पर लगाया गया है. इसके अलावा आधा दर्जन कार्यालय कर्मी को कूड़े कचरा वाले स्थान को चिह्नित करने के लिए सभी वार्डों में भेजा गया है. सफाई व्यवस्था को दुरुस्त रखने तथा आने वाले दिनों में मिहिजाम नगर में कहीं कूड़ा-कचरा नजर नहीं आये इसके लिए योजना तैयार की गयी है. दुकानदारों से अनुरोध किया गया है कि कूड़ा-कचड़ा को एक स्थान पर रख दे. नगर परिषद की गाड़ी उसका उठाव कर लेगी. नगर हमारी और हमें मिलजुल कर नगर की सफाई रखना परम कर्तव्य है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement