जामताड़ा : सदर अस्पताल में मंगलवार को अस्पताल मैनेजमेंट की बैठक सिविल सर्जन डॉ बीके साहा ने की. इस दौरान अस्पताल में विभिन्न प्रकार के कमियों पर विचार-विमर्श किया गया़ वहीं अस्पताल में चिकित्सकों की कमी पर विभाग को पत्र लिखने का निर्णय लिया़ कहा कि सदर अस्पताल सहित जिले भर में चिकित्सक की कमी ह़ै
जल्द ही विभाग से डॉक्टर की मांग की जायेगी. मरीजों की सुरक्षा को देखते हुये 150 पीस चादर की क्रय करने का निर्णय लिया़ वाशिंग मशीन भी अस्पताल की ओर से क्रय किया जायेगा़ बैठक के दौरान निर्णय लिया गया कि ड्यूटी रोस्टर में डीएस का हस्ताक्षर करना अनिवार्य है़ मौके पर डॉ डीसी मुंशी, डॉ निलेश कुमार, डॉ सुबोध कुमार, डीपीएम दीपक कुमार गुप्ता, पंकज मंडल सहित अन्य उपस्थित थे़