नारायणपुर : थाना में क्षेत्र की एक नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ करने एवं फोटो खींचकर वाट्सएप पर वायरल कर बदनाम करने का मामला प्रकाश में आया है़ इसे लेकर नारायणपुर थाना में मामला दर्ज करने की प्रकिया की रही है. जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र की एक 13 वर्षीय लड़की डाकबंगला स्थित भारतीय स्टेट बैंक […]
नारायणपुर : थाना में क्षेत्र की एक नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ करने एवं फोटो खींचकर वाट्सएप पर वायरल कर बदनाम करने का मामला प्रकाश में आया है़ इसे लेकर नारायणपुर थाना में मामला दर्ज करने की प्रकिया की रही है. जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र की एक 13 वर्षीय लड़की डाकबंगला स्थित भारतीय स्टेट बैंक की ग्राहक सेवा केंद्र शाखा पर छात्रवृत्ति के पैसे निकासी करने गयी थी़ क्रम में प्रखंड क्षेत्र के 17 वर्षीय लड़के ने लड़की की आपत्तिजनक तस्वीर खींच ली और उसे वाट्सएप पर वायरल कर दिया.
मामले की जानकारी लड़की के घरवालों को हुई तो समाज में इसे लेकर इसे बैठक की गयी लेकिन मामला नहीं सलटा तो थाना में आवेदन देकर मामले की शिकायत की गयी. संबंध में थाना प्रभारी सुरेन्द्र प्रसाद ने बताया कि मामले दर्ज करने के लिये पीड़िता का आवेदन लेकर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है.
दो अतिरिक्त वार्ड के साथ कुल 16 वार्डों में होगा चुनाव
वार्डों में आरक्षण की स्थिति
वार्ड संख्या -1 में पिछड़ा वर्ग अन्य, वार्ड संख्या -2 अनुसूचित जाति अन्य, वार्ड संख्या-3 नया वार्ड पिछड़ा महिला, वार्ड संख्या-4 अनारक्षित महिला, वार्ड संख्या-5 पिछड़ा वर्ग महिला, वार्ड संख्या-6 अनुसूचित जाति महिला, वार्ड संख्या-7 अनारक्षित अन्य, वार्ड संख्यां-8 पिछड़ा वर्ग, वार्ड संख्यां-9 अनारक्षित महिला, वार्ड संख्या 10 अनारक्षित अन्य, वार्ड संख्या-11 अनारक्षित महिला, वार्ड संख्यां-12 अनुसूचित जनजाति अन्य, वार्ड संख्यां-13 अनारक्षित महिला, वार्ड संख्यां-14 अनारक्षित अन्य, वार्ड संख्यां-15 अनारक्षित अन्य, वार्ड संख्यां-16 पिछड़ा वर्ग अन्य किया गया है.