इंडिया रिजर्व बटालियन सामान्य परीक्षा को लेकर डीसी ने की बैठक
जामताड़ा जिले दस केंद्रों पर होगी आइआरबी
की परीक्षा
जामताड़ा : रविवार को होने वाले इंडिया रिजर्व बटालियन सामान्य आरक्षी प्रतियोगिता 2017 को लेकर शुक्रवार को समाहरणालय में डीसी रमेश कुमार दुबे ने बैठक की. इस दौरान डीसी श्री दबे ने सभी केंद्राधीक्षकों को कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न कराने का निर्देश दिया़ कहा कि परीक्षा पूर्व में आयोजित सभी दसों केंद्र पर होगी़ सभी केंद्राधीक्षक को परीक्षा के निर्धारित अवधि से दो घंटे पहले परीक्षा केंद्रों के लिए प्रतिनियुक्त वीक्षक एवं अन्य कर्मियों की उपस्थिति सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया़
वहीं दंडाधिकारी सह केंद्र प्रेक्षक को भी परीक्षा के निर्धारित अवधि के दो घंटे पूर्व आवंटित परीक्षा केंद्र में उपस्थित होने का निर्देश दिया़ साथ ही परीक्षा केंद्र पर विधि व्यवस्था बनाये रखने का निर्देश दिया़ डीसी श्री दुबे ने केंद्रधीक्षकों से कहा कि वीक्षक के माध्यम से परीक्षार्थी के ससमय आवंटित कमरे में प्रवेश एवं निकास की व्यवस्था करनी है़ मौके पर डीडीसी भोर सिंह यादव, एसी विधान चंद्र चौधरी, डीइओ नारायण विश्वास, डीएसइ अभय शंकर, एसडीओ कल्याण विनय कुमार सहित अन्य पदाधिकारी, केंद्र के केंद्राधीक्षक उपस्थित थे़
अपर समाहर्ता को बनाया गया नोडल पदाधिकारी
परीक्षा के सफल संचालन को लेकर अपर समाहर्ता विधान चंद्र चौधरी को नोडल पदाधिकारी बनाया गया है़ सभी केंद्रों में एक- एक दंडाधिकारियों की नियुक्त की जायेगी़ परीक्षा दो पालियों में होगी़ प्रथम पाली नौ से 11 बजे तक तथा दूसरी पाली 11 बजे से 1:30 बजे तक होगी़ परीक्षा केंद्र संत जोसेफ स्कूल, डीएन एकेडमी, डीएवी पब्लिक स्कूल, जेबीसी प्लस टू उच्च विद्यालय, बालिका उच्च विद्यालय, आदर्श मध्य विद्यालय, एडवर्ड इंग्लिश स्कूल, जामताड़ा कॉलेज, जामताड़ा महिला कॉलेज एवं प्लस टू उच्च विद्यालय मिहिजाम को केंद्र बनाया गया है़
दुलाडीह उवि में तीन शिक्षकों की होगी नियुक्ति
डीसी रमेश कुमार दुबे ने कल्याण विभाग के साथ बैठक की. इसमें मुख्य रूप से चर्चा की गयी कि जनजातीय उच्च विद्यालय दुलाडीह में तीन विषय वार शिक्षक की नियुक्ति की जायेगी़ नियुक्ति किये गये शिक्षकों को घंटी शिक्षक के रूप में जाना जायेगा़ प्रति कक्षा के अनुसार शिक्षकों को दो सौ रुपया करके भुगतान किये जाने का निर्णय लिया गया. विद्यालय में हिन्दी, संस्कृत व सामाजिक विज्ञान विषय के तीन शिक्षकों की नियुक्ति होगी़ नियिुक्त के लिए कुल 31 आवेदन प्राप्त हुए है़ं डीसी श्री दुबे ने सभी आवेदकों से साक्षात्कार 11 दिसंबर को लेने का निर्देश दिया़ मौके पर डीडीसी भोर सिंह यादव, विनय कुमार, सीओ प्रितिलता किस्कू आदि उपस्थित थीं.