लापरवाही . चौक-चौराहों पर लगाये गये सीसीटीवी कैमरे नहीं कर रहे काम, तंत्र का ध्यान नहीं
Advertisement
शहर में सुरक्षा की तीसरी आंख बंद
लापरवाही . चौक-चौराहों पर लगाये गये सीसीटीवी कैमरे नहीं कर रहे काम, तंत्र का ध्यान नहीं असामाजिक तत्वों का लगने लगा है जमावड़ा जामताड़ा : जिला प्रशासन की ओर से जिला के दो प्रमुख शहर जामताड़ा व मिहिजाम में दर्जनों सीसीटीवी कैमरे लगाये गये थे, लेकिन देख-रेख के अभाव में आधे सीसीटीवी कैमरे खराब पड़े […]
असामाजिक तत्वों का लगने लगा है जमावड़ा
जामताड़ा : जिला प्रशासन की ओर से जिला के दो प्रमुख शहर जामताड़ा व मिहिजाम में दर्जनों सीसीटीवी कैमरे लगाये गये थे, लेकिन देख-रेख के अभाव में आधे सीसीटीवी कैमरे खराब पड़े हैं. सबसे अहम बात है कि प्रशासन को जानकारी होने के बाद भी खराब कैमरे को मरम्मत नहीं कराया जा रहा है़. स्थानीय लोगों का कहना है कि जब कैमरा ठीक था जो असामाजिक लोगों का जमावड़ा चौक-चौराहों पर नहीं होता था़, लेकिन कैमरा खराब होने से असामाजिक लोग एकत्रित होने लगे हैं.
सुरक्षा की दृष्टिकोण से जहां पुलिस प्रशासन द्वारा सभी व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के साथ सीसीटीवी कैमरा लगाये जाने की सलाह दी जा रही है़. वहीं शहर की सुरक्षा पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है़. वर्ष 2016 में जामताड़ा शहर में छह और मिहिजाम शहर में सात सीसीटीवी कैमरा प्रमुख चौक-चौराहों पर लगाये गये थे, लेकिन वर्तमान समय में जामताड़ा शहर में लगाये गये सभी सीसीटीवी कैमरे खराब पड़े है़ं, जिस पर प्रशासन का ध्यान नहीं गया है़. जबकि मिहिजाम में सात सीसीटीवी कैमरा लगाया गया था़
प्रस्तावित जगहों पर सीसीटीवी कैमरा तो लगा, परंतु सवाल यह उठ रहा है कि खराब कैमरे के दम पर शहर की सुरक्षा कैसे होगा? वहीं शहर के मुख्य चौक-चौराहे पर आये दिन जनप्रतिनिधि, प्रशासन व व्यवसायियों के लगे होर्डिंगों को असामाजिक तत्वों द्वारा फाड़ने का कार्य किया जाता है़ कैमरे नहीं होने के कारण वैसे लोगों की पहचान नहीं हो पाती है़.
वहीं दूसरी ओर कैमरे में कैद होनेवाले घटनाओं के लिए दिन रात पुलिस कर्मचारी की तैनाती की गयी है़. पुलिस अधीक्षक के गोपनीय कार्यालय से दोनों प्रमुख शहरों का मॉनीटरिंग किया जाता है़. हालांकि पुलिस अधीक्षक गोपनीय कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार जामताड़ा शहर में खराब सीसीटीवी कैमरे को मरम्मत कराने के लिए जिला प्रशासन को अवगत कराया गया है.
नहीं हो रहा मेंटेनेंस
लाखों की लागत से देवघर की एक कंपनी द्वारा जामताड़ा शहर के इंदिरा चौक, सुभाष चौक, टावर चौक, बस स्टैंड, बिजली ऑफिस के समीप, कोर्ट मोड़ में लगाया गया है़. जबकि मिहिजाम की एक कंपनी द्वारा मिहिजाम शहर के स्टेशन रोड, थाना रोड, बस स्टैंड, हटिया परिसर, कानगोई रेलवे फाटक, स्टेट बैंक के समीप के अलावा प्रमुख चौक-चौराहों पर लगाया गया है़. लेकिन मेंटेनेंस की वजह से सभी बंद हैं.
क्या कहते हैं डीसी
शहर के सभी प्रमुख चौक-चौराहों पर लगाये सीसीटीवी कैमरा वर्तमान में बंद है़. उसे दुरुस्त कराने के लिए प्राक्कलन बनाया जा रहा है़ जल्द ही मरम्मत कराया जायेगा़.
-रमेश कुमार दुबे,
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement