जामताड़ा/विद्यासागर : गुप्त सूचना के आधार पर साइबर डीएसपी सुमित कुमार एवं करमाटांड़ थाना प्रभारी केडी झा ने संयुक्त रूप से करमाटांड़ थाना क्षेत्र के रामपुर व दुधानी गांव में छापेमारी की. दो करोड़ पति साइबर ठग जितेंद्र मंडल और मुकेश मंडल को गिरफ्तार किया है. उसके पास से पुलिस ने एक बोलेरो, तीन बाइक, एसी, दो फ्रिज, सोफा सहित अन्य सामान जब्त किया है. इस संबंध में साइबर डीएसपी ने बताया कि दोनों अपराधियों ने साइबर क्राइम के माध्यम से एक-एक करोड़ की संपत्ति बनायी है.
मुकेश दो साल में ही बीपीएल धारी से करोड़पति बन गया. उसके माता-पिता बीपीएल कार्डधारी हैं. साथ ही मां के नाम से 2010-11 में इंदिरा आवास आवंटित किया गया था. मुकेश वर्ष 2015 से साइबर अपराध में संलिप्त है. इन दो वर्षों में तीन आलीशान मकान बनवाया है. ये पूर्व में भी जेल भी जा चुका है. वहीं जितेंद्र मंडल का एक राशन दुकान, एक होटल व दो मकान है. उन्होंने बताया कि दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया है. साथ ही पुलिस दोनों की करोड़ों की संपत्ति की जांच कर रही है.