उदासीनता. समाहरणालय में कई विभागों के शौचालय गंदा, तो कई में लटका ताला
Advertisement
महिला व पुरुष के लिए एक ही शौचालय
उदासीनता. समाहरणालय में कई विभागों के शौचालय गंदा, तो कई में लटका ताला जामताड़ा : जिला प्रशासन स्वच्छ भारत निर्माण के तहत शौचालय निर्माण करा कर ओडीएफ करने की तैयारी में जुटा है़ वहीं दूसरी ओर समाहरणालय के सभी ब्लॉक में बनाये कई शौचालय बेकार पड़े हुए है़ं जिसमें कई शौचालय उपयोग के लायक तक […]
जामताड़ा : जिला प्रशासन स्वच्छ भारत निर्माण के तहत शौचालय निर्माण करा कर ओडीएफ करने की तैयारी में जुटा है़ वहीं दूसरी ओर समाहरणालय के सभी ब्लॉक में बनाये कई शौचालय बेकार पड़े हुए है़ं जिसमें कई शौचालय उपयोग के लायक तक नहीं है़ लेकिन प्रशासन का इस ओर ध्यान नहीं है़ जिस ब्लॉक में शौचालय है उस विभाग के कार्यालयकर्मी सहित कार्यालय आने जाने वाले आमजनों को शौचालय जाने में काफी कठिनाई होती है़ जिला के वरीय पदाधिकारी ने कभी भी शौचालय का निरीक्षण नहीं किया़ जिस कारण वरीय पदाधिकारी तक शौचालय की स्थिति की भनक नहीं गयी है़ यहां तक समाहरणालय आने वाले एक ही शौचालय में महिला व पुरुष जाने को विवश है़ं
शौचालय बना भंडार कक्ष
उपायुक्त कार्यालय ब्लॉक में नीचे दो शौचालय है़ जिनमें एक शौचालय का उपयोग आम लोग व कार्यालय कर्मी द्वारा किया जाता है़ दूसरी शौचालय भंडार कक्ष के समान बनाया गया है़ न जाने इस भंडार कक्ष में प्रशासन क्या- क्या सामग्री स्टॉक किया है़
दो शौचालय में लगा ताला
उपायुक्त कार्यालय ब्लॉक के प्रथम फ्लोर जहां उपायुक्त का कार्यालय, गोपनीय शाखा सहित अन्य महत्वपूर्ण ऑफिस है़ यहां जिला के लोगों को आना- जाना लगा रहता है़ दो शौचालयों में से एक में ताला लटका हुआ है. एक ही शौचालय ही महिला व पुरुष कर्मचारी जाने को विवश है़ं
इंजीनियरों का शौचालय गंदा
दूसरी ब्लॉक जहां इंजीनियरिंग विभाग के कार्यालय है़ वहां शौचालय गंदा पड़ा हुआ है़ यकीन कर सकते हैं कि जब इंजीनियर विभाग के कर्मी के शौचालय साफ नहीं है और गंदा शौचालय का उपयोग इंजीनियर कर रहे हैं तो जिला में निर्माण हो रहे शौचालय योजना का क्या हाल हो सकता है़ उक्त गंदा पड़े शौचालय में न ही पानी की सप्लाई हो रहा है और न ही साफ कराया जाता है़ नल टूट चुका है़ं, जिससे पानी की सप्लाई बंद है़
शिक्षा विभाग में पानी नहीं
शिक्षा विभाग के फ्लोर में बने शौचालय भी गंदा है, जो उपयोग करने के लायक नहीं है़ शौचालय में न ही पानी की व्यवस्था है और न ही निर्माण होने के बाद कभी साफ कराया गया है़ गंदे शौचालय का ही शिक्षा विभाग के कर्मी व आनेवाले लोग उपयोग करने को मजबूर हैं.
समाहरणालय परिसर के सभी शौचालयों का जांच किया जायेगा़ किसी प्रकार की कठिनाई है तो उसे दुरूस्त करवाया जायेगा. ताकि शौचालय का उपयोग आमजन के अलावा कार्यालय कर्मी कर सके़ं
रमेश कुमार दुबे, उपायुक्त, जामताड़ा़
साहिबगंज प्रभात
नगर को स्वच्छ रखनेवाला तंत्र खुद बीमार
एक और मरीज मिला, हालत गंभीर, कोलकाता रेफर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement