29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चोरी की आठ बाइक जब्त, दो युवक गिरफ्तार

मिहिजाम- चितरंजन से लगातार हो रही बाइक चोरी मिहिजाम : बाइक चोरों के लिए मिहिजाम- चितरंजन का इलाका सेफ जोन साबित होने के कारण लगातार क्षेत्र में चोरी की वारदात होती रही है. दो दिनों पूर्व चितरंजन पुलिस के हत्थे चढ़े पांच युवकों में से तीन मिहिजाम निवासी है. जिन्हें यहां की गतिविधि की जानकारी […]

मिहिजाम- चितरंजन से लगातार हो रही बाइक चोरी

मिहिजाम : बाइक चोरों के लिए मिहिजाम- चितरंजन का इलाका सेफ जोन साबित होने के कारण लगातार क्षेत्र में चोरी की वारदात होती रही है. दो दिनों पूर्व चितरंजन पुलिस के हत्थे चढ़े पांच युवकों में से तीन मिहिजाम निवासी है. जिन्हें यहां की गतिविधि की जानकारी है. वारदात के बाद छिपने की जगह रहने के कारण अपने मंसूबों में कामयाब होते रहे. पुलिस ने बांका जिले के बौंसी से विकास कुमार झा एवं पवन कुमार मंडल को गिरफ्तार किया है. वहीं मिहिजाम के कानगोई निवासी विशाल शर्मा व जग्नू सिंह तथा आंबेडकर नगर के रवि शर्मा को हिरासत में लेकर इनके पास से आठ बाइक बरामद की. पुलिस इन्हें रिमांड पर लेकर पूछताछ करने में जुटी है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक पूछताछ में यह बात सामने आयी है कि इन लोगों ने अब तक 16 बाइक की चोरी की है.
इनमें से कुछ बांका में बेची गयी तो कुछ को धनबाद के चोर बाजार में खपा दिया गया है. पुलिस अनुमान लगा रही है कि युवकों के इस गिरोह ने चितरंजन- मिहिजाम के अलावा आसपास के इलाके से और भी बाइक चोरी की घटना को अंजाम दिया है. इसे लेकर पुलिस जानकारी जुटाने में लगी है. 19 नवंबर को चितरंजन में चोरी की घटना को अंजाम देते कानगोई निवासी विशाल तथा जग्नू पकड़े गये थे. दोनों को स्थानीय लोगों ने पुलिस के हवाले किया था. इसके बाद पुलिस की जांच में अन्य लोग फंसते चले गये.
चोरी की बाइक सलानपुर से बरामद
थाना क्षेत्र के बरजोरा फुटबॉल मैदान से दो माह पहले चोरी हुई बाइक गुरुवार को बंगाल के सलानपुर थाना क्षेत्र से बरामद की गयी. मिहिजाम पुलिस ने बाइक अपने कब्जे में ले लिया है. चोरी की घटना के बाद बरजोरा निवासी सह बाइक मालिक रावण हांसदा ने मिहिजाम थाने में शिकायत दर्ज करायी थी. बताया कि उनकी बाइक (जेएच 10पी 2716) नौ सितंबर को फुटबॉल मैदान से गायब हुई थी. जांच पड़ताल में जुटी मिहिजाम पुलिस को सूचना मिलने पर थाने के एएसआइ अब्दुला खान ने इसे बंगाल पुलिस से अपने कब्जे में लिया है. पुलिस ने बताया कि बाइक बरामद होने करने आवेदनकर्ता का उपलब्ध करा दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें