नाला : अवैध शराब बनाने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. शुक्रवार की सुबह नाला पुलिस ने छापेमारी की. पालन गांव के गोपी मंडल व काली मंडल को अवैध महुआ शराब बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया और उसे न्यायिक हिरासत में जामताड़ा जेल भेज दिया. थाना प्रभारी मंगल प्रसाद कुजूर ने बताया कि छापेमारी के दौरान गोपी मंडल के घर से 12 लीटर महुआ का शराब तथा हंड़िया
, डेकची के अलावा शराब बनाने की अन्य सामग्री बरामद की गयी है. वहीं कारोबार में संलिप्त काली मंडल के घर से 15 लीटर महुआ का देशी शराब व हंडी जब्त की गयी है. कांड संख्या 104/17 धारा 272, 290 उत्पाद अधिनियम 47 ए दर्ज की गयी है. इस छापेमारी में सअनि नागेंद्र प्रसाद, महावीर उरांव आदि पुलिस पदाधिकारी भी शामिल थे.