जामताड़ा : वर्ष 2018 की 12वीं बोर्ड परीक्षा के साथ ही मेडिकल, इंजीनियरिंग समेत प्लस टू स्तरीय अन्य प्रवेश परीक्षाएं भी नजदीक आ रही हैं. बच्चे अब 12वीं बोर्ड के साथ ही प्रवेश परीक्षा की भी तैयारी में भी जी-जान से जुटे हैं. इनमें कुछ बच्चे को कैरियर की तलाश भी है. क्योंकि 12वीं बोर्ड स्टूडेंट्स जीवन का एक बड़ा पड़ाव है,
जहां से उच्च शिक्षा के साथ ही कैरियर की राह भी निकलती है. ऐसे में बच्चों को प्रवेश परीक्षाओं के साथ ही एनडीए जैसी परीक्षाओं की आवेदन प्रक्रिया आरंभ होने का भी इंतजार है. सीबीएसई की घोषणा के अनुसार आठ अप्रैल, 2018 को पेन-पेपर बेस्ड जेइइ मेन का आयोजन किया जायेगा. जबकि दिसंबर माह में आवेदन प्रक्रिया आरंभ होगी. इसके साथ ही नीट, क्लैट समेत अन्य परीक्षाओं के आवेदन फॉर्म भी भरने की प्रक्रिया आगामी महीनों में आरंभ होनेवाली है.
किस परीक्षा के लिए कब से आवेदन (संभावित)
जेइइ मेन : ऑनलाइन आवेदन दिसंबर के पहले सप्ताह में, ऑफलाइन परीक्षा आठ अप्रैल, ऑनलाइन परीक्षा 14 व 15 अप्रैल
नीट : आवेदन तिथि की घोषणा जनवरी में, परीक्षा मई माह (एमबीबीएस व बीडीएस के लिए प्रवेश परीक्षा).
गेट : आवेदन की प्रक्रिया पूरी, इसकी परीक्षा तीन, चार, दस व 11 फरवरी को (बीटेक के बाद सरकारी प्रतिष्ठानों में जॉब, एमटेक व पीएचडी के लिए आइआइटी, आइआइएससी).
क्लैट : ऑनलाइन आवेदन एक जनवरी से, परीक्षा की संभावित तिथि 13 मई (देश के प्रतिष्ठित संस्थानों में एलएलबी, एलएलएम कोर्स में एडमिशन के लिए)
एनडीए : पहले चरण के लिए आवेदन 10 जनवरी से पांच फरवरी तक , परीक्षा 22 अप्रैल को, दूसरे चरण के लिए आवेदन छह जून से दो जुलाई तक, परीक्षा नौ सितंबर को.
एआईआईएमएस : ऑनलाइन आवेदन फरवरी में, परीक्षा की संभावित तिथि 27 मई (एम्स, नयी दिल्ली, भोपाल, जोधपुर, हृषिकेश, भूवनेश्वर, पटना व रायपुर में एमबीबीएस कोर्स में प्रवेश के लिए. कुल सीट -700).
मैट: आवेदन दिसंबर दूसरे सप्ताह से, परीक्षा तीन व नौ फरवरी को