जामताड़ा : गुप्त सूचना पर साइबर डीएसपी सुमित कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने नारायणपुर थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव में छापेमारी कर चार साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया है. इस संबंध में शुक्रवार को आयोजित प्रेसवार्ता में एसपी डाॅ जया राॅय ने जानकारी दी उन्होंने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि मोहनपुर गांव में कुछ साइबर अपराधी सक्रिय है. इसके टीम गठन कर गांव में छापेमारी की गयी. इस दौरान चार साइबर अपराधी दिलीप मंडल, मुकेश मंडल, दिनेश मंडल व रंजीत मंडल को गिरफ्तार किया गया. आरोपित के पास से मोबाइल, फर्जी सीम, एटीएम, स्कूटी व एक बोलेरो बरामद किया गया है.
एसपी ने बताया कि आरोपित मुकेश मंडल साइबर क्राइम से अर्जित पैसे से बोलेरो खरीदरा था. दिनेश मंडल साइबर के पैसे से पार्टनरशीप में ईंट भट्टा का कामा करता था. सभी आरोपित के खिलाफ नारायणपुर थाना में कांड संख्या 233/17 दर्ज किया गया है.