हादसों पर विराम नहीं . रफ्तार पर लगाम नहीं
Advertisement
गोड्डा के हर मोड़ पर मंडरा रही मौत
हादसों पर विराम नहीं . रफ्तार पर लगाम नहीं गोड्डा : हाल के दिनों में गोड्डा मुख्य मार्ग एनएच 133 में भतडीहा पेट्रोल पंप के पास दो भाई बहन की मौत व पोड़ैयाहाट एनएच 133 में ही नवडीहा गांव के दो व्यक्ति की दुर्घटना में दोनों पैर कट जाने के बाद इलाज के क्रम में […]
गोड्डा : हाल के दिनों में गोड्डा मुख्य मार्ग एनएच 133 में भतडीहा पेट्रोल पंप के पास दो भाई बहन की मौत व पोड़ैयाहाट एनएच 133 में ही नवडीहा गांव के दो व्यक्ति की दुर्घटना में दोनों पैर कट जाने के बाद इलाज के क्रम में मौत हो गयी थी. पथरगामा गोड्डा मुख्य मार्ग धमसांय के पास महिला की मौत भी एनएच में वाहन दुर्घटना में हो गयी थी. जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र की बात करें तो केवल एक माह के दौरान विभिन्न थाना क्षेत्र में 15 से अधिक की मौत व 30 से अधिक के घायल होने की सूचना है.
ज्यादातर घायलों की संख्या महगामा क्षेत्र से है. हर दिन मौत व घायलों की संख्या बढ़ रही है. बुधवार को महगामा थाना क्षेत्र में मोटरसाइकिल दुर्घटना में एक वृद्ध महिला की मौत तथा गुरुवार को पोड़ैयाहाट थाना क्षेत्र में एक की व्यक्ति की मौत से दुर्घटना की औसत का अनुमान लगाया जा सकता है.
कई युवा बिना ड्राइविंग लाइसेंस के
ऐसे ज्यादातर काॅलेज व स्कूली छात्र भी स्कूटी व मोटरसाइकिल लेकर सड़क पर धड़ल्ले से निकल जाते हैं. जिसके पास वाहन चालन का लाइसेंस तक नहीं होता है. घर से अभिभावकों के आंखों में धूल झोंक कर फुर्र से सड़कों पर निकलने वाले ऐसे युवा आपस में स्पीड कंपीटीशन व ओवर राइडिंग के कारण ही घटना के शिकार होते हैं. कई मामले में तो चार चक्के के वाहन सवारी वाहन तक को चलाने का लाइसेंस बगैर सड़क पर वाहन चलाकर लोगों के लिये हादसा खड़ा करने का काम किया जा रहा है.
हादसों ने दर्जनों घर उजाड़ दिया
वैसे सरकार द्वारा एनएच पर शराब की बिक्री पर प्रतिबंध तो लग गयी है मगर वाहन या छोटी गाड़ियों को चलाने के क्रम में कई बार दुर्घटना के बाद शराब के इस्तेमाल से अनियंत्रित होकर हादसे में परिणत होने का मामला सामने आता है. मोटरसाइकिल चालकों की संख्या इसमें ज्यादा देखी जाती है.
बेलगाम रफ्तार व ट्रिपल लोड लेता है जान
शहरी क्षेत्र से कसबाई इलाके में आजकल सबसे ज्यादा मोटरसाइकिल राइडर्स में युवा व किशोर शामिल हैं. मोटरसाइकिल को हवा में उड़ाने की तबीयत बड़े हादसे को अंजाम दे रहा है. ऐसे राइडर्स के साथ दो से तीन की सवारी भी धड़ल्ले से होने की वजह से घटनाएं हो रहीं हैं. आज के लोग खास कर युवा वर्ग हादसों से सीख भी नहीं ले रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement