21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुआवजा मिलने के बाद ही चालू होने दिया जायेगा काम

जामताड़ा : जामताड़ा रेलवे फाटक के पास फ्लाइओवर निर्माण कार्य को नपं अध्यक्ष वीरेंद्र के नेतृत्व में मुहल्लावासियों ने बुधवार को बंद करा दिया. इस दौरान मुहल्लावासियों ने कहा कि मुआवजा देने के बाद ही काम को चालू करने दिया जायेगा. मुहल्लावासियों ने नपं अध्यक्ष को कहा कि लगातार संवेदक द्वारा हम सभी को धमकी […]

जामताड़ा : जामताड़ा रेलवे फाटक के पास फ्लाइओवर निर्माण कार्य को नपं अध्यक्ष वीरेंद्र के नेतृत्व में मुहल्लावासियों ने बुधवार को बंद करा दिया. इस दौरान मुहल्लावासियों ने कहा कि मुआवजा देने के बाद ही काम को चालू करने दिया जायेगा. मुहल्लावासियों ने नपं अध्यक्ष को कहा कि लगातार संवेदक द्वारा हम सभी को धमकी दी जाती है कि घर खाली करो नहीं, तो घर को तोड़ देंगे. इस दौरान नपं अध्यक्ष ने संवेदक से बातचीत करते हुए कहा कि जब तक न मुहल्लावासियों को मुआवजा नहीं मिलेगा,

तबतक काम चालू होने नहीं दिया जायेगा. श्री मंडल ने कहा कि स्थानीय लोगों को उचित मुआवजा देकर सबसे पहले पुनर्वास की व्यवस्था सुनिश्चित किया जाये. इसके बाद विस्थापन किया जाये. नपं अध्यक्ष ने कहा कि निर्माण कार्य में चल रहे मशीन से स्थानीय घरों में कंपन हो रहा है. जिस कारण लोग घरों में चैन से नहीं रह पा रहे हैं. हमेशा घर गिर जाने की आशंका हो रहा है. कभी भी कोई अप्रिय घटना घट सकती है. मौके पर वार्ड पार्षद चण्डी दास भंडारी, सीमा ब्लैक, झंटु साहा, साधन माजी, गोपाल साव, विनोद साव, सत्यनारायण साव, सुशील माजी, दीपक मंडल, मुन्ना खान, शेख अनवर, दीपक गांधी, संतोष रवानी, शुभाशीष माजी सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें