जामताड़ा : सीपीआइएम कार्यालय में सुजीत कुमार मांझी की अध्यक्षता में सामान्य सभा पार्टी के कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में 19 दिसंबर को होने वाले पार्टी के छठा जिला सम्मेलन को लेकर बैठक हुई. इसमें राज्य कमेटी के सुरजीत सिन्हा ने वर्तमान राजनीति के हालात पर अपना वक्तव्य रखें. 19 व 20 दिसंबर को जिला सम्मेलन को सफल बनाने के लिए स्वागत समिति का गठन किया गया. कहा कि 19 दिसंबर को पोलित ब्यूरो मेंबर वृंदा करात मुख्य अतिथि रहेंगी.
इस आम सभा एवं जिला सम्मेलन को सफल बनाने के लिए स्वागत समिति के अध्यक्ष चंडीदास पुरी, कार्यकारिणी अध्यक्ष महेंद्र राउत, स्वागत मंत्री साबिर हुसैन अंसारी, कोषाध्यक्ष सुजीत मांझी, उपाध्यक्ष अशोक भंडारी, मोहन मंडल, लखी सोरेन, सुभाष पंडित, संयुक्त मंत्री सुकुमार बाउरी, सुनीती हांसदा, अलका माझी, सचिन राणा, तरुण दास एवं कार्यकारिणी सदस्य समस्त जिला कमेटी के सदस्य होंगे. उप कोषाध्यक्ष के रूप में अनूप सर्खेल, निमाई राय होंगे.
पूरे जिला सम्मेलन एवं आम सभा को संचालन के रूप में लखन लाल मंडल रहेंगे. सभा के सभी साथियों को अपना-अपना दायित्व लेकर सभा को एवं सम्मेलन को सफल बनाएंगे. इस बैठक में बाकि अन्य साथी श्रीजल मुर्मू, सुकुमार बाउरी, मीणा बाउरी, सरस्वती देवी, बीरबल टुडू, हराधन भंडारी, दुलाल मिर्धा, गोपी दास, उमा देवी, बिजली बाउरी, बुधु मरांडी, सचिन राणा, विनोद सोरेन, गौर सोरेन आदि साथी उपस्थित थे.