जामताड़ा/मधुपुर : शनिवार की सुबह करीब साढ़े पांच बजे जामताड़ा रेलवे फाटक संख्या-9 के डाउन ट्रैक पर गिट्टी लदा हाइवा का चक्का टूट गया. हाइवा (जेएच 16ए-8456) दुमका से जामताड़ा के पबिया जा रहा था. चक्का टूटने के कारण हाइवा रेल ट्रैक पर ही फंस गया. उसी समय डाउन लाइन से विभूति एक्सप्रेस गुजरने वाली थी. गेट मैन ने इसकी जानकारी तत्काल स्टेशन प्रबंधक को दी. इसके बाद विभूति एक्सप्रेस को जामताड़ा स्टेशन पर रोका गया. इस कारण करीब आठ घंटे तक दिल्ली-हावड़ा मुख्य रेल लाइन बाधित रहा.
Advertisement
जामताड़ा के पास ट्रैक पर फंसा हाइवा, परिचालन घंटों बाधित
जामताड़ा/मधुपुर : शनिवार की सुबह करीब साढ़े पांच बजे जामताड़ा रेलवे फाटक संख्या-9 के डाउन ट्रैक पर गिट्टी लदा हाइवा का चक्का टूट गया. हाइवा (जेएच 16ए-8456) दुमका से जामताड़ा के पबिया जा रहा था. चक्का टूटने के कारण हाइवा रेल ट्रैक पर ही फंस गया. उसी समय डाउन लाइन से विभूति एक्सप्रेस गुजरने वाली […]
अप ट्रैक से निकाली गयी राजधानी को : नयी दिल्ली-हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस को विलंब से अप लाइन होते हुए रवाना किया गया. इसके बाद दूसरा वाहन लाकर ट्रैक पर फंसे हाइवा को निकालने का प्रयास किया गया, लेकिन अत्यधिक लोड व बारिश के कारण मिट्टी धंस जाने से इसमें सफलता नहीं मिली.
जामताड़ा के पास…
और हाइवा के अगले भाग का एक्सल रेलवे ट्रैक पर ही टूट गया. हाइवा की गिट्टी भी गिर गयी. इसके कारण दोनों लाइन का परिचालन ठप हो गया. रेल अधिकारियों, आरपीएफ, पीडब्ल्यूआइ, आइओडब्ल्यू, सेफ्टी समेत अन्य विभागों के अधिकारी मौके पर पहुंच. पहले जेबीसी से हाइवा में लोड गिट्टी को खाली कराया गया. फिर हाइवा को ट्रैक पर से निकाला गया. दोपहर एक बजे से दोनों लाइन पर आवागमन बहाल हो पाया. इस दौरान डेढ़ दर्जन ट्रेनों का परिचालन बाधित हुआ और ट्रेनें कई स्टेशनों व आसपास लाइन पर खड़ी रहीं.
विलासपुर एक्सप्रेस के चालक को पीटा
रेलवे ट्रैक पर हाइवा फंसने के कारण घंटों फंसे विलासपुर-पटना एक्सप्रेस के यात्रियों ने जामताड़ा के पूर्व बोदमा हॉल्ट के पास हंगामा किया और ट्रेन के चालक से हाथापाई की. रेल अधिकारियों व पुलिस ने समझा-बुझा कर मामला शांत कराया.
जाम में घंटों फंसी रहीं कई ट्रेनें
रेलवे ट्रैक पर हाइवा फंसने के कारण डाउन राजधानी एक्सप्रेस मधुपुर में 20 मिनट, बैद्यनाथधाम-आसनसोल इएमयू सवारी ट्रेन 1.18 मिनट, डाउन पंजाब मेल 48 मिनट, पटना-हावड़ा जनशताब्दी एक्सप्रेस मधुपुर में 13 मिनट, डाउन हरिद्वार-हावड़ा एक्सप्रेस 20 मिनट, डाउन हिमगिरि एक्सप्रेस 18 मिनट, मदनकटा स्टेशन पर हावड़ा-हरिद्वार एक्सप्रेस 32 मिनट, अमृतसर-हावड़ा एक्सप्रेस जोडमों में 28 मिनट, अप विलासपुर-पटना एक्सप्रेस चितरंजन स्टेशन पर 2.30 घंटे, विलासपुर एक्सप्रेस फिर बोदमा हॉल्ट पर दो घंटे, धनबाद-पटना एक्सप्रेस कुल्टी स्टेशन पर दो घंटे, डाउन जसीडीह-अंडाल, अप पूर्वा एक्सप्रेस सलानपुर स्टेशन पर खड़ी रही. इसके अलावा अकाल तख्त एक्सप्रेस लाहाबन में खड़ी रही. वहीं अप लाइन की अंडाल-बांका व आसनसोल से झाझा जाने वाली दोनों इएमयू घंटों विलंब से चली.
पटना-बिलासपुर एक्स के चालक को पीटा
राजधानी, विभूति एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें चलीं विलंब से
बोदमा फाटक के पास पटना-बिलासपुर के यात्रियों ने किया हंगामा
गेट मैन की सूझ-बूझ से टला रेल हादसा
हत्यारोपित पांडेय बॉस को पुलिस ने बुढ़ई से दबोचा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement