जामताड़ा: केंद्रीय विद्यालय को नये भवन में शिफ्ट होने की तैयारी जोरों की जा रही है. इसको लेकर विद्यालय के बच्चों के दर्जनों अभिभावक प्राचार्य से मिले और अनुरोध किया कि बच्चे नये भवन में ही जायेंगे. लेकिन नये भवन में अभीतक पानी व गाड़ी की व्यवस्था नहीं हो पायी है. घर से बोतल लेकर […]
जामताड़ा: केंद्रीय विद्यालय को नये भवन में शिफ्ट होने की तैयारी जोरों की जा रही है. इसको लेकर विद्यालय के बच्चों के दर्जनों अभिभावक प्राचार्य से मिले और अनुरोध किया कि बच्चे नये भवन में ही जायेंगे. लेकिन नये भवन में अभीतक पानी व गाड़ी की व्यवस्था नहीं हो पायी है. घर से बोतल लेकर विद्यालय जायेंगे. यदि विद्यालय की अवधि में छात्र-छात्राओं को शौचालय जाना पड़े तो कैसे जायेंगे.
कहा कि विद्यालय में पानी की व्यवस्था जब तक नहीं होगी वे अपने बच्चों को विद्यालय नहीं भेजेंगे. प्राचार्य ने अभिभावकों से कहा कि जल्द ही सारी व्यवस्था कर दी जायेगी. बच्चों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होने दी जायेगी. कहा कि बहुत जल्द अभिभावकों की बैठक बुलायी जायेगी, जिसमें गाड़ी से भेजने पर राय ली जायेगी.
भवन निर्माण में गुणवत्ता का अभाव
केंद्रीय विद्यालय के भवन निर्माण में गुणवत्ता का ध्यान नहीं रखा गया है. केंद्रीय विद्यालय का भवन 18 करोड़ 52 लाख 60 हजार की लागत से बनाया गया है. एजेंसी सीपीडब्ल्यू द्वारा बनाया गया है. भवन की दीवारों में दरारें पड़ गयी है. दीवार फट गयी है. संवेदक ने पूटी साट कर पेंट कर दिया. अभी तक विद्यालय भवन का कार्य जारी है. पानी की व्यवस्था नहीं की गयी है. सब मार्शल लगाना है. विद्यालय परिसर में जल निकासी नाली के ढक्कन को भी नहीं लगाया गया है. ढक्कन के नहीं लगने से छोटी-छोटी बच्चे कभी भी गिर कर दुर्घटना का शिकार हो सकते हैं.
जल्द करेंगे पानी की व्यवस्था
सीपीडब्ल्यू के कार्यपालक अभियंता दिनेश कुमपानी की व्यवस्था जल्द कर ली जायेगी. दीवार में जो दरारें है, इससे कोई दिक्कत नहीं होगी. इसे ठीक कर दिया गया. कार्य में गुणवत्ता का ख्याल रखा गया है. साथ ही जो दिक्कत है उसे दूर किया जा रहा है.
क्या कहते हैं प्राचार्य
नये भवन में विद्यालय को शिफ्ट करने की तैयारी जोरों पर है. इसी माह में विद्यालय भवन को शिफ्ट किये जायेंगे. पानी की व्यवस्था के लिए उपायुक्त को कहा जायेगा.
– गौतम कुमार पत्रलेख, प्राचार्य केंद्रीय विद्यालय, जामताड़ा
क्या कहते हैं डीसी
पानी की व्यवस्था बहुत जल्द कर दी जायेगी. इसके लिए एजेंसी को निर्देश दिया गया है.
– रमेश कुमार दूबे, डीसी