Advertisement
बचाये रखें बांग्ला भाषा की गरिमा
जामताड़ा : गांधी मैदान में बंग संस्कृति मंच की ओर से विजया सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस दौरान बंगाली समुदाय के लोगों ने एक-दूसरे को विजया दशमी की शुभकामनाएं दी. सम्मेलन में छोटे ने बड़ों का चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लिया. सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. छोटी-छोटी बच्चियों ने नृत्य एवं संगीत […]
जामताड़ा : गांधी मैदान में बंग संस्कृति मंच की ओर से विजया सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस दौरान बंगाली समुदाय के लोगों ने एक-दूसरे को विजया दशमी की शुभकामनाएं दी. सम्मेलन में छोटे ने बड़ों का चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लिया. सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. छोटी-छोटी बच्चियों ने नृत्य एवं संगीत प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों का मन मोह लिया. सांस्कृतिक कार्यक्रम में रवींद्र संगीत, बांगला गीत, कविता का पाठ किया गया. मंच के अध्यक्ष विजन सर्खेल ने कहा कि बांग्ला भाषा व संस्कृति बहुत समृद्ध संस्कृति है.
लेकिन झारखंड राज्य के गठन के बाद कई सरकारें आयी और गयी, किसी ने इस पर ध्यान नहीं दिया. राज्य में 42 फीसदी बंगाली समुदाय निवास करते हैं. बावजूद बंगाली समुदाय के बच्चों को मजबूरन बांग्ला भाषा की पढ़ाई छोड़कर अन्य भाषा से पढ़ाई करने का विवश है. स्कूलों में बांग्ला के शिक्षक नहीं हैं.
किताबें नहीं मिलती है. ऐसे में बांग्ला को राज्य से निर्मूलन करने की साजिश रची जा रही है. उन्होंने समुदाय के सभी लोगों से बांग्ला भाषा की गरिमा को बनाये रखने की अपील की. मौके पर अरुण चंद्र बोस, चंडीदास पूरी, अशोक चंद्रा, दीप्ति विराज पाल, दिवाकर मंडल, सुजीत माजी, उज्जवल राय, अरुप मित्रा, महाप्रसाद दत्ता, देवजीत सर्खेल, शिवनाथ घोष, सुनील गोस्वामी, अनूप सर्खेल, सपन राय, पोर्ना बोस, सुदीप्ता भौमिक सहित आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement