Advertisement
खाते में पड़ी है राशि, पर कार्य अधूरा
विभिन्न विद्यालयों के सचिव के बैंक खाते में पड़े हैं 12.62 करोड़ रुपये जामताड़ा : जिले के सरकारी विद्यालयों में अतिरिक्त वर्ग कक्ष व चहारदीवारी निर्माण में शिक्षा विभाग लापरवाह बना हुआ है. इस कारण 12.63 करोड़ रुपये सरकारी विद्यालयों के सचिव के बैंक खाते में पड़े हैं. राशि मिलने के बाद भी कार्य पूरा […]
विभिन्न विद्यालयों के सचिव के बैंक खाते में पड़े हैं 12.62 करोड़ रुपये
जामताड़ा : जिले के सरकारी विद्यालयों में अतिरिक्त वर्ग कक्ष व चहारदीवारी निर्माण में शिक्षा विभाग लापरवाह बना हुआ है. इस कारण 12.63 करोड़ रुपये सरकारी विद्यालयों के सचिव के बैंक खाते में पड़े हैं. राशि मिलने के बाद भी कार्य पूरा नहीं किया गया. न ही राशि का सरेंडर किया गया़.
वहीं उक्त राशि विद्यालय के सचिव अपने निजी कार्य में खर्च कर दिये है़ं. दूसरी ओर राशि की रिकॉवरी में सरकारी महकमा भी दिलचस्प नहीं ले रहे हैं. वहीं भारत सरकार सर्व शिक्षा अभियान के फंड में लगातार कटौती की जा रही है़. गौरतलब है कि सर्व शिक्षा अभियान के तहत सरकारी विद्यालयों में अतिरिक्त वर्ग कक्ष का निर्माण के लिए वर्ष 2003-04 से ही सरकार ने फंड आवंटित किया है. जिन विद्यालयों में निर्माण कार्य किया जाना है़, उन विद्यालयों के सचिव व अध्यक्ष के बैंक खाते में पहली किस्तों में ही 75 फीसदी राशि भेज दी गयी है. निर्माण कार्य प्रारंभ होते ही दूसरी किस्त दे दी जाती है़. बावजूद सचिव ने अतिरिक्त वर्ग का निर्माण कार्य पूरा नहीं किया और न ही राशि का सरेंडर कर रहे है़ं.
145 वर्ग कक्ष आज अधूरे
अतिरिक्त वर्ग कक्ष निर्माण के लिए जिलेमें वित्तीय वर्ष 2012-13 में 76 व वित्तीय वर्ष 2015-16 में 298 विद्यालयों में अतिरिक्त वर्ग कक्ष निर्माण करना था. वर्ष 2012-13 में दिये गये 76 अतिरिक्त वर्ग कक्ष में से 71 वर्ग का निर्माण कार्य पूरा किया गया है. वहीं वित्तीय वर्ष 2015-16 में 298 अतिरिक्त वर्ग कक्ष में से मात्र 158 वर्ग कक्ष का निर्माण कार्य पूरा किया है़ 145 अतिरिक्त वर्ग कक्ष आज भी अधूरा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement