30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हिंदी काे अपनाने की है जरूरत राजभाषा पखवाड़ा के समापन पर बोले चिरेका महाप्रबंधक

लगी थी हिंदी में किये गये कार्यों की प्रदर्शनी राजभाषा विभाग को 25 हजार रुपये देने की घोषणा मिहिजाम : चित्तरंजन रेलइंजन कारखाना के राजभाषा विभाग गुरुवार को राजभाषा पखवाड़ा समापन समारोह का आयोजन स्थानीय बुधवार हॉल में किया गया. इसमें मुख्य अतिथि चिरेका महाप्रबंधक वीपी पाठक थे. साथ ही चिरेका के अधिकारी व कर्मचारी […]

लगी थी हिंदी में किये गये कार्यों की प्रदर्शनी

राजभाषा विभाग को 25 हजार रुपये देने की घोषणा
मिहिजाम : चित्तरंजन रेलइंजन कारखाना के राजभाषा विभाग गुरुवार को राजभाषा पखवाड़ा समापन समारोह का आयोजन स्थानीय बुधवार हॉल में किया गया. इसमें मुख्य अतिथि चिरेका महाप्रबंधक वीपी पाठक थे. साथ ही चिरेका के अधिकारी व कर्मचारी भी बड़ी संख्या में मौजूद थे. मुख्य राजभाषा अधिकारी अशोक कुमार ने स्वागत भाषण में सभी अधिकारी व कर्मचारी का अभिनंदन किया. चिरेका महाप्रबंधक ने राजभाषा विभाग के इस प्रयासों की प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि कार्यालय की भाषा के रूप में
राजभाषा हिंदी को पूर्णतः अपनाने की आवश्यकता है. हमारा संवैधानिक व नैतिक दायित्व भी है कि हम इसे स्वतः अपनायें. इसके पहले राजभाषा विभाग द्वारा हिंदी में किये गये कार्यों पर प्रदर्शनी हिंदी पुस्तकालय में आयोजित की गयी. महा प्रबंधक ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया. मुख्य राजभाषा अधिकारी अशोक कुमार सहित चिरेका के अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे.
समापन समारोह में एक काव्य पाठ का भी आयोजन किया गया. इसमें चिरेका सांस्कृतिक संगठन के कलाकारों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये. राजभाषा पखवाड़ा के दौरान आयोजित विभिन्न प्रतियोगिता के सफल प्रतिभागियों को महाप्रबंधक ने पुरस्कार दिया. वहीं महाप्रबंधक ने राजभाषा विभाग को 25,000 रुपये का सामूहिक पुरस्कार की घोषणा की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें