जामताड़ा : नगर पंचायत क्षेत्र के कोर्ट रोड में विधायक आवास के समीप कलभर्ट से पप्पू टिबड़ीवाल के तालाब के अंत तक नाली निर्माण कार्य का उदघाटन नपं अध्यक्ष वीरेंद्र मंडल ने उपाध्यक्ष मालती देवी तथा वार्ड पार्षद सीमा ब्लेक की उपस्थिति में किया. उन्होंने ने कहा कि यहां नाली नहीं होने की वजह से बारिश में रोड के ऊपर पानी बहता था.
लोगों के घर तक पानी पहुंच जाता था. जिससे मुहल्लेवासी काफी परेशान थे. यहां नाली निर्माण कार्य का स्थानीय विधायक ने काफी विरोध किया था. जैसे ही समस्या को मुहल्लेवासियों ने नपं अध्यक्ष को बताया. नपं अध्यक्ष ने समस्या को काफी गंभीरतापूर्वक लिया. मात्र 12 घंटे में नाली निर्माण कार्य को पूर्ण कराया. मौके पर वार्ड पार्षद शिखारानी मंडल, सजल दत्ता, चंडी चरण दे, अजय सिंह, महेंद्र सिंह, दिलीप सिंह, शिवाजी खां, बासुकी बाबु, अंजनी झा, राणा प्रताप सिंह, तपन दास, एस सी साहू, सुबोध पंडित, मोहन शर्मा, चंदन सिंह, नीलेश कुमार, बाच्चू साव सहित अन्य उपस्थित थे.