जिला प्रशासन ने नगर विकास विभाग को किया भूमि हस्तांतरित
Advertisement
समाहरणालय परिसर में बनेगा सामुदायिक शौचालय
जिला प्रशासन ने नगर विकास विभाग को किया भूमि हस्तांतरित नगर पंचायत करेगी सामुदायिक शौचालय का निर्माण जामताड़ा : समाहरणालय आने वाले लोगों के लिए खुशखबरी है. समाहणालय आने के बाद लोगों को शौचालय जाने के लिए अब जहां-तहां भटकना नहीं पड़ेगा. जिला प्रशासन ने नगर विकास विभाग को समाहरणालय परिसर में सामुदायिक शौचालय निर्माण […]
नगर पंचायत करेगी सामुदायिक शौचालय का निर्माण
जामताड़ा : समाहरणालय आने वाले लोगों के लिए खुशखबरी है. समाहणालय आने के बाद लोगों को शौचालय जाने के लिए अब जहां-तहां भटकना नहीं पड़ेगा. जिला प्रशासन ने नगर विकास विभाग को समाहरणालय परिसर में सामुदायिक शौचालय निर्माण के लिए 0.3 एकड़ जमीन नि:शुल्क हस्तांतरित कर दिया है. जल्द ही नगर विकास विभाग से नगर पंचायत को सामुदायिक शौचालय निर्माण का अनुमति मिल जायेगी. गौरतलब है कि समाहरणालय परिसर में सामुदायिक शौचालय नहीं रहने से नागरिकों को काफी परेशानी उठानी पड़ती थी. जिला प्रशासन ने सभी प्रखंडों में शौचालय निर्माण के बाद ओडीएफ घोषित करने की तैयारी कर रही है.
जिला मुख्यालय के समाहरणालय में सामुदायिक शौचालय नहीं रहने की बात को गंभीरता से लेते हुये प्रशासन ने शौचालय निर्माण कराने का निर्णय लिया. जिला प्रशासन ने नगर विकास विभाग को कटंकी मौजा में पुरातन पतीत जमीन को हस्तांतरित किया है, ताकि सामुदायिक शौचालय का निर्माण हो सके और समाहरणालय आने वाले को शौच जाने में सहुलियत मिले. साथ ही प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत का सपना को सकार हो सके. सामुदायिक शौचालय का निर्माण नगर पंचायत जामताड़ा द्वारा कराया जायेगा. नगर विकास एवं आवास विभाग से सामुदायिक शौचालय निर्माण की स्वीकृति मिलते ही नगर पंचायत की ओर से निर्माण कार्य कर प्रक्रिया प्रारंभ कर दी जायेगी.
क्या कहते हैं एसी
समाहरणालय में सामुदायिक शौचालय निर्माण के लिए नगर विकास विभाग को जमीन नि:शुल्क हस्तांतरित कर दी गयी है. विभाग से निर्देश मिलते ही सामुदायिक शौचालय निर्माण की स्वीकृति करा कर निर्माण कार्य किया जायेगा.
– विधानचंद्र चौधरी, एसी, जामताड़ा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement