जामताड़ा : जिले को 14 वें वित्त आयोग से प्राप्त राशि जिले के मुखिया खर्च नहीं कर पाये हैं. अभी भी जिले में 17.14 करोड़ की राशि पड़ी है. यह राशि जिले के 118 पंचायतों को विभिन्न योजनाओं के मद के लिए दी गयी थी. वर्ष 2015-16 व 16-17 में 14वें वित्त आयोग की ओर से 40 करोड़ 11 लाख 61 हजार 829 रुपये प्राप्त हुए थे.
वर्ष 2015-16 में 16 करोड़ 34 लाख 27 हजार 120 रुपये व वर्ष 2016-17 में 23 करोड़ 77 लाख 34 हजार 709 रुपये प्राप्त हुए. इस राशि से जिले के 118 पंचायतों में मुखिया को नाली, पीसीसी, नल सहित अन्य योजनाएं बनानी थी. विभाग के जून 2017 के मासिक प्रगति प्रतिवेदन पर के अनुसार वर्ष 2015-16 व 2016-17 में जिले में कुल 2458 योजनाएं ली गयी थी. इसमें से अभी भी 443 योजनाएं अधूरी है.