जामताड़ा : स्थानीय गांधी मैदान में परंपरागत ग्राम प्रधानों की मासिक बैठक संघ के जिलाध्यक्ष अजीत कुमार दुबे की अध्यक्षता में की गयी. इस दौरान ग्राम प्रधानों की विभिन्न समस्याओं पर विचार-विमर्श किया गया. ग्राम प्रधानों ने कहा कि ऑनलाइन व ऑफलाइन के चक्कर में प्रधानों को दिग्भ्रमित किया जा रहा है.
जिला प्रशासन की ऑनलाइन व्यवस्था काम नहीं कर रही है. इस कारण लगान रसीद भी बहुत दिनों से नहीं काटा गया है. अब जामताड़ा अंचल कार्यालय से निर्देश मिला है कि लगान रसीद ऑफलाइन ही काटा जाय. जिलाध्यक्ष अजीत कुमार दुबे ने कहा कि सभी प्रधानों को आॅफलाइन लगान रसीद काटने को कहा गया है. दिसंबर माह तक लगान जमा कर देने का निर्देश दिया गया है. ग्राम प्रधानों ने दूर्गापूजा एवं मुहर्रम को देखते हुए सम्मान राशि का भुगतान करने की मांग की है. इस मौके पर शिवलाल मुर्मू, धनंजय प्रसाद सिंह, जर्मन महतो, महादेव पंडित, अब्दुल लतीफ, जाकिर अंसारी, मोहनी हेंब्रम, गणेश सोरेन, सुभाष चंद्र महतो सहित अन्य थे.