जामताड़ा : नागरिक सेवा मंच की मंगलवार को राजबाड़ी हटिया मैदान में कराली चरण सर्खेल की अध्यक्षता में बैठक हुई. इस दौरान हाल के दिनों से बिजली विभाग द्वारा किसी कंपनी के माध्यम से बिजली बिल काटे जाने और उसे बढ़ाकर दिये जाने पर चर्चा की गयी. कहा कि ज्यादा बिजली बिल शहरवासी देने में सक्षम नहीं है. विभाग बढ़ोतरी बिल पर विचार करे,
नहीं तो नागरिक सेवा मंच जोरदार विरोध करेगा. बैठक के दौरान बिजली विभाग के एसडीओ बासुदेव साह को फोन पर मामले की जानकारी दी गयी. एसडीओ श्री साह ने बुधवार को मंच के एक शिष्टमंडल से वार्ता करने का आश्वासन दिया. मौके पर सत्येंद्र राउत, नरेश वर्मन, अम्मू खान, दिलिप कुमार भैया, रंजीत महतो, कुंदन रवानी, अकबर शेख, मुन्ना राउत, अरूण रजक, सलीम शेख, उमेश रवानी, भागीरथ रजक, रहमान शेख आदि उपस्थित थे.