नारायणपुर : झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा गठित पांच सदस्यी टीम शुक्रवार को मिहिजाम के बाद दिघारी गांव पहुंची. यहां तिरंगा यात्रा पर पथराव मामले की जांच की गयी. इस संबंध में दिघारी गांव के लोगों से जानकारी ली गयी. जांच कमेटी के अध्यक्ष सह धनबाद का पूर्व सांसद ददई दुबे ने कहा कि दिघारी में तिरंगा यात्रा के नाम पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने एक समुदाय के साथ अन्याय किया है. इस कांड में आठ निर्दोष को जेल भेज गया है, जो गलत है. आप सब शांति और भाई चारे के साथ रहें.
हम सब आपके साथ हैं. हमलोग जांच करने आए हैं. जांच के बाद रिपोर्ट पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व को दी जायेगी. टीम के सदस्य सह पूर्व विधायक नियल तिर्की ने कहा कि दिघारी कांड में एक भी निर्दोष को सजा होने नहीं दिया जायेगा. टीम में मंजीत आनंद, धनबाद जिलाध्यक्ष बृजेश सिंह, विरेंद्र सिंह, सलीम अंसारी, मुस्तफा अंसारी सहित अन्य थे.