जामताड़ा : भवन निर्माण विभाग की ओर से कार्य के आवंटन में अनियमितता बरतने का आरोप जामताड़ा के संवेदक अब्दुल साजिद ने लगाया है. उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा पहले निविदा निकाली गयी. उस निविदा को रद्द कर पुन: 12 जुलाई को निविदा निकाली गयी. इसमें कई संवेदक ने भाग लिया. किसी संवेदक के पास जीएसटी का नंबर नहीं था.
एकमात्र उन्हीं के पास जीएसटी का नंबर था. बावजूद भी अधीक्षण अभियंता द्वारा सरकारी आदेश को दर किनार कर उन्हें उस कार्य से वंचित रखा गया. कार्य उन संवेदक काे दिया गया, जिनके पास जीएसटी नंबर नहीं था.