कार्रवाई. जामताड़ा पुलिस ने की काशीटांड़ मकाठी कोठी में छापेमारी
Advertisement
करमाटांड़ से छह व बिंदापाथर से एक साइबर ठग गिरफ्तार
कार्रवाई. जामताड़ा पुलिस ने की काशीटांड़ मकाठी कोठी में छापेमारी मकाठी जंगल में दे रहे थे घटना काे अंजाम जामताड़ा : जामताड़ा पुलिस ने करमाटांड़ थाना क्षेत्र के काशीटांड़ मकाठी कोठी से छह व बिंदापाथर थाना क्षेत्र से एक साइबर ठग को गिरफ्तार किया है. इस संबंध में जानकारी शनिवार को एसपी कार्यालय में आयोजित […]
मकाठी जंगल में दे रहे थे घटना काे अंजाम
जामताड़ा : जामताड़ा पुलिस ने करमाटांड़ थाना क्षेत्र के काशीटांड़ मकाठी कोठी से छह व बिंदापाथर थाना क्षेत्र से एक साइबर ठग को गिरफ्तार किया है. इस संबंध में जानकारी शनिवार को एसपी कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में एसपी डॉ जया राय ने दी. उन्होंने कहा कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि करमाटांड़ थाना क्षेत्र के काशीटांड़ मकाठी में कुछ साइबर ठग सक्रिय है. सूचना पर इंस्पेक्टर बाल्मिकि सिंह, जामताड़ा थाना प्रभारी रवींद्र कुमार सिंह एवं करमाटांड़ थाना प्रभारी केडी झा के नेतृत्व में टीम गठन किया गयी. टीम द्वारा उक्त गांव में छापेमारी की गयी. इस दौरान गांव के राजन मंडल, सूरज मंडल, मुकेश मंडल, मुन्ना मंडल, भीम मंडल एवं रामदेव मंडल को गिरफ्तार किया गया. सभी मकाठी जंगल के पास बैठकर साइबर ठगी का काम कर रहा था.
इसी दौरान पुलिस ने सभी को पकड़ा. एसपी ने बताया कि बिंदापाथार से भी एक साइबर ठग प्रशांत मंडल को गिरफ्तार किया गया है. इसके पास से 33 हजार नगद रुपये, पांच मोबाइल, पांच पासबुक एवं एक एटीएम बरामद किया गया है. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार सभी साइबर ठग फर्जी बैंक अधिकारी बनकर लोगों से पैसे की ठगी करते थे.
बरामद सामान: 11 मोबाइल, छह फर्जी सिम, नौ एटीएम, तीन पेन कार्ड, दो आधार कार्ड, दो पासबुक, एक मोटरसाइकिल तथा एक लग्जरी कार को जब्त किया गया. एसपी ने बताया कि सभी सामान फर्जी तरीके से खरीदा गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement