जामताड़ा : स्कूली शिक्षा एवं सारक्षता विभाग के निर्देश पर जिला शिक्षा पदाधिकारी नारायण प्रसाद विश्वास ने बीइइओ, प्रधानाध्यपक को पत्र जारी किया है. इसमें उल्लेख किया है कि माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों का संचालन वर्तमान में सुबह दस बजे से चार बजे तक किया जाता है.
छात्र-छात्रा को विद्यालय के अतिरिक्त अपने घर में भी पठन-पाठन का समूचित समय उपलब्ध होने के उद्देश्य से सभी कोटि के माध्यमिक, उच्चतर माध्यमिक का संचालन सुबह आठ बजे से दोपहर दो बजे तक किया जायेगी. डीइओ ने कहा है कि जिन छात्रों की उपस्थिति कम से कम 75 प्रतिशत है वे ही छात्र-छात्रा वार्षिक परीक्षा सम्मिलित हो पायेंगे. वार्षिक परीक्षा के पूर्व प्रत्येक विद्यालयों में माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक के छात्रों को टेस्ट परीक्षा लेने का निर्देश दिया है. टेस्ट परीक्षा में न्यूनतम 33 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को ही परीक्षा में सम्मिलित होने का अवसर प्रदान किया जायेगा. टेस्ट परीक्षा का आयोजन दिसंबर माह के प्रथम सप्ताह में किया जायेगा.