जामताड़ा. सफेद पत्थर के काला कारोबार का खुलासा
Advertisement
ग्रामीणों की मदद से सफेद पत्थर लदा डंपर जब्त
जामताड़ा. सफेद पत्थर के काला कारोबार का खुलासा जामताड़ा : रोक के बावजूद भी जिले में सफेद पत्थर का कारोबार जोरों पर चल रहा है. सूत्रों के अनुसार, खनन विभाग एवं पुलिस प्रशासन की मिलीभगत से प्रतिदिन जिले के विभिन्न जगहों से अवैध रूप से सफेद पत्थर उठाया जा रहा है. इसी क्रम में शुक्रवार […]
जामताड़ा : रोक के बावजूद भी जिले में सफेद पत्थर का कारोबार जोरों पर चल रहा है. सूत्रों के अनुसार, खनन विभाग एवं पुलिस प्रशासन की मिलीभगत से प्रतिदिन जिले के विभिन्न जगहों से अवैध रूप से सफेद पत्थर उठाया जा रहा है. इसी क्रम में शुक्रवार को जामताड़ा थाना क्षेत्र के तरणी गांव में सफेद पत्थर के कारोबार का खुलासा ग्रामीणों ने किया है. ग्रामीणों ने पत्थर लदा डंपर को पकड़ कर जामताड़ा पुलिस को सौंप दिया. करीब 15 टन सफेद पत्थर था.
शुक्रवार की सुबह को माफिया तरणी गांव में डंपर में अवैध रूप से सफेद पत्थर लोड कर रहे थे. ग्रामीणों ने देखा तो आक्रोशित हो गये और डंपर को घेर लिया. इसकी सूचना जामताड़ा थाना को दी. सूचना पर पुलिस पदाधिकारी शंकर प्रसाद मांझी के नेतृत्व में पुलिस टीम तरणी पहुंची.
ग्रामीणों की मदद से…
पुलिस ने डंपर (जेएच 02 एफ 0062) को जब्त कर थाना ले आया.
ग्रामीणों ने एसपी को दिया आवेदन : सफेद के अवैध कारोबार पर रोक लगाने को लेकर शुक्रवार को तरणी के ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक को मांग आवेदन दिया. ग्रामीण आनंद मंडल, रवींद्रनाथ मंडल, रंजीत मंडल, प्रदीप मंडल, उत्तम कुमार मंडल, मनबोध मंडल, शक्तिपद मंडल सहित अन्य ने कहा कि पिछले तीन माह से माफिया तरणी गांव के आसपास सफेद पत्थर एक जगह जमा करते है.
बाद में डंपर के माध्यम से मिहिजाम के रास्ते पश्चिम बंगाल के विभिन्न कारखाना में सप्लाई कर देते हैं. कई बार इस बात की शिकायत विभाग एवं पुलिस को भी की है, लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई. प्रतिदिन डंपर के माध्यम से 15 से 20 टन सफेद पत्थर बंगाल खपाया जा रहा है.
बड़े पैमाने पर किया जा रहा था पत्थर का कारोबार
तरणी गांव में पत्थर का कारोबार बंद करने को लेकर एसपी को सौंपा ज्ञापन
जिले में सफेद अवैध उठाव पर रोक है. तरणी से जब्त सफेद पत्थर अवैध है. पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है. साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा है कि इस धंधा में कितने लोग शामिल है.
– भोला हरिजन, सहायक जिला खनन पदाधिकारी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement