जामताड़ा : जामताड़ा आरपीएफ ने चित्तरंजन रेलवे स्टेशन पर मिथिला-हावड़ा-रक्साैल एक्सप्रेस से नशाखोरी गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है. दोनों के पास से 19 हजार 658 रुपये नगद एवं कुछ सामान भी बरामद किया गया है.
Advertisement
ट्रेन में नशीली चाय पिला कर यात्रियों को लूटनेवाले गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार
जामताड़ा : जामताड़ा आरपीएफ ने चित्तरंजन रेलवे स्टेशन पर मिथिला-हावड़ा-रक्साैल एक्सप्रेस से नशाखोरी गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है. दोनों के पास से 19 हजार 658 रुपये नगद एवं कुछ सामान भी बरामद किया गया है. अारोपितों में एक बिहार के बेगुसराय निवासी शंकर राम एवं लखीसराय निवासी जसीम खान हैं. पीड़ित यात्री […]
अारोपितों में एक बिहार के बेगुसराय निवासी शंकर राम एवं लखीसराय निवासी जसीम खान हैं.
पीड़ित यात्री को बेहोशी की हालत में उतारा : आरपीएफ ने नशाखुरानी के शिकार एक यात्री को भी ट्रेन से बेहोश की हालत में उतारा. आरपीएफ ने यात्री को बेहतर इलाज के लिए जामताड़ा सदर अस्पताल में भरती करा दिया है. गुरुवार को नशाखुरानी गिरोह के दोनों सदस्यों को जामताड़ा आरपीएफ थाना लाया गया. यहां से दोनों को मधुपुर जेल भेज दिया गया.
यात्रियों की शोर के बाद आरपीएफ ने पकड़ा : गौरतलब है कि गुरुवार की सुबह करीब तीन बजे मिथिला-हावड़ा-रक्सौल एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 13043 अप चित्तरंजन स्टेशन पर रुकी.
ट्रेन में नशीली चाय पिला…
इसी दौरान नशाखुरानी गिरोह के दोनों सदस्य एक यात्री का सारा सामान लेकर ट्रेन से नीचे उतर रहा था. इस दौरान ट्रेन में बैठे अन्य यात्रियों ने चोर-चोर कह कर हल्ला करने लगे. यात्रियों की शोर सुनकर स्टेशन पर तैनात आरपीएफ मौके पर पहुंची और दोनों को हिरासत में लिया. पूछताछ के दौरान दोनों ने अपना गुनाह स्वीकार किया. इस संबंध में आरपीएफ इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार सिंह ने कहा कि दोनों नशाखोरी गिरोह के मुख्य सरगना है. ये लोग चाय में नशीली दवा मिलाकर पहले यात्री को पिला देते हैं. बाद में यात्री का सारा सामान लेकर फरार हो जाते हैं. इसी तरह इनलोगों ने बिहार के शेखपुरा जिला के एक यात्री के साथ किया. वह कोलकाता से अपने घर जा रहा था. यात्री को इनलोगों ने नशीली चाय पिलाकर पैसा एवं सामग्री को लूटने का प्रयास किया. आरपीएफ के अधिकारी ने मौके पर पहुंचकर दोनों को गिरफ्तार कर लिया. इस संबंध में इंस्पेक्टर ने बताया कि वर्तमान में यात्री को बेहोशी स्थिति में अस्पताल में भरती है. जिस कारण यात्री का नाम नहीं पता चल पाया है.
एक यात्री को नशीली चाय पिलाकर सामान लूटने के प्रयास में थे
नशाखोरी गिरोह का शिकार यात्री अस्पताल में भरती
दोनों अारोपित बिहार के बेगुसराय निवासी शंकर राम एवं लखीसराय निवासी जसीम खान
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement