29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ईद खुशियों का त्योहार, बढ़ता है भाइचारा

एक-दूसरे धर्म के सम्मान करने का लिया संकल्प जामताड़ा : जामताड़ा अधिवक्ता संघ द्वारा ईद मिलन समारोह का आयोजन सोमवार को किया गया. इसमें अधिवक्ता एवं न्यायाधीश एवं दंडाधिकारी ने एक-दूसरे के गले मिल कर ईद की शुभकामनाएं दी. कार्यक्रम मंच का संचालन संघ के उपाध्यक्ष मोहन लाल वर्मन ने किया. उन्होंने कहा कि ईद […]

एक-दूसरे धर्म के सम्मान करने का लिया संकल्प

जामताड़ा : जामताड़ा अधिवक्ता संघ द्वारा ईद मिलन समारोह का आयोजन सोमवार को किया गया. इसमें अधिवक्ता एवं न्यायाधीश एवं दंडाधिकारी ने एक-दूसरे के गले मिल कर ईद की शुभकामनाएं दी. कार्यक्रम मंच का संचालन संघ के उपाध्यक्ष मोहन लाल वर्मन ने किया. उन्होंने कहा कि ईद खुशियों का त्योहार है. जो पूरे एक माह तक चलता है. ईद भाईचारें का त्योहार होता है. वहीं पूर्व अध्यक्ष अरूण कुमार बोस ने कहा कि भारतीय संस्कृति जो हजारों वर्षों से चलता आ रहा है जिसमें एक दूसरे के खुशी में सम्मिलित होना, सभी धर्मां का सम्मान करना ही भारतीय परंपरा है. जिससे अखंडता बरकरार रहती है.
एक दूसरे के धर्म को सम्मान करना चाहिये इसी से देश की भलाई है. वहीं मौके पर कुटुंब न्यायालय के न्यायाधीश मनोज कुमार जायसवाल ने गर्व से कहा कि इससे पूर्व जहां भी पदस्थापित था. वहां ईद मिलन समारोह नही देखा. जामताड़ा में इस समारोह में सम्मिलित हुए सभी न्यायिक पदाधिकारी एवं अधिवक्ता को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि यह समारोह एक स्वस्थ्य समाज का निर्माण करता है. मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अब्दुल नासिर ने ईद का शाब्दिक अर्थ बताते हुए कहा कि ईद का अर्थ खुशी होता है जिसे हम सभी को मिल कर मनाना चाहिये. उन्होंने कहा कि हम सुधरेंगे तो देश सुधरेगा. मौके पर जिला जज प्रथम विजय कुमार, अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी मनोरंजन कुमार, जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष गणेश चंद्र चौधरी, सचिव अनिल कुमार महतो, अधिवक्ता सौमित्र सरकार, सतीनाथ मंडल, बल्लाल सेन, दिलीप गण सहित अन्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें