मेले में पदाधिकारी व कर्मी थे गायब
Advertisement
बाहर में शौच करने पर सुबह पांच बजे बच्चों की टोली तालाब व नदी किनारे बजायेगी सीटी
मेले में पदाधिकारी व कर्मी थे गायब नारायणपुर : प्रखंड मुख्यालय में आवासन, भवन निर्माण, शौचालय निर्माण का जायजा लेने रविवार को डीडीसी भोर सिंह यादव नारायणपुर प्रखंड पहुंचे. इसके बाद डीडीसी ने प्रखंड मुख्यालय परिसर में आयाेजित कृषि जागृति मेल का निरीक्षण किया. यहां भी पदाधिकारी व कर्मी गायब थे. डीडीसी ने बीडीओ को […]
नारायणपुर : प्रखंड मुख्यालय में आवासन, भवन निर्माण, शौचालय निर्माण का जायजा लेने रविवार को डीडीसी भोर सिंह यादव नारायणपुर प्रखंड पहुंचे. इसके बाद डीडीसी ने प्रखंड मुख्यालय परिसर में आयाेजित कृषि जागृति मेल का निरीक्षण किया. यहां भी पदाधिकारी व कर्मी गायब थे. डीडीसी ने बीडीओ को निर्देश देते हुए कहा कि गायब पदाधिकारी व कर्मियों के विरूद्ध कार्रवाई करें. इसके बाद डीडीसी दिघारी गांव पहुंचे. दिघारी के ग्रामीणों के साथ बैठक की और स्वच्छता संबंधित जानकारी दी. कहा कि स्वच्छता का हमारे जीवन में अहम भूमिका है. स्वच्छता से बीमारी दूर होती है. ग्रामीणों को शौचालय का व्यवहार करने के लिए निर्देश दिया. डीडीसी ने कहा कि जो व्यक्ति शौचालय का उपयोग नहीं करेगा वह सरकारी लाभ से वंचित रहेगा.
ग्रामीणों को गांव में एक कमेटी बनाने का निर्देश दिया. कहा कि जो शौचालय का उपयोग नहीं करेंगे उनसे सौ रुपये जुर्माना लिया जायेगा. जुर्माना की राशि कमेटी के पास रहेगी. यह राशि जरूरत पड़ने पर सार्वजनिक कार्य में खर्च किये जायेंगे. मेला में किसानों की उपस्थिति कम होने के कारण बीडीओ जहीर आलम तथा बीटीटी मो इकबाल को फटकार लगायी. कहा कि किसानों के लिये यह मेला काफी अनिवार्य है़ लेकिन लापरवाही के कारण किसानों को इसकी जानकारी नहीं मिलती है. इसके बाद कुंडहित में किसान जागृति मेला का आयोजन होना है़ वहां पर यदि ऐसी स्थिति रही तो आपके विरुद्ध कार्रवाई के लिये लिखा जायेगा़ उन्होंने इसका प्रचार-प्रसार कृषि मित्रों के माध्यम से कराने का निर्देश दिया. इस दौरान भूमि संरक्षण विभाग द्वारा लगाये गये स्टॉल में एक भी कर्मी मौजूद नहीं था़
शत-प्रतिशत हो आवासन
डीडीसी रविवार सुबह करीब साढ़ आठ बजे प्रखंड कार्यालय नारायणपुर पहुंचे. बीडीओ जहीर आलम के आवासन की जांच की, जो संतोषजनक था. उन्होंने बीडीओ से जानकारी ली व आवश्यक निर्देश दिया. सभी कर्मी से आवासन करना सुनिश्चित करने को कहा. इस अवसर पर बीइओ हरिपद रुई दास, निमाय चंद्र देवांशी, पंचायत सचिव संतोष भट्टाचार्य सहित कई कर्मी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement