जामताड़ा : डीडीसी भोर सिंह यादव ने शनिवार को मनरेगा कार्यों की समीक्षा की. इस दौरान डीडीसी ने जिला के प्रत्येक गांव में मनरेगा से तीन-तीन योजना शुरू करने का निर्देश दिया. जिले में निर्माण किये जा रहे वर्मी कंपोस्ट का कार्य जल्द पूरा करने का निर्देश दिया. वहीं शत-प्रतिशत डीबीटी, एमबी का डाटा इंट्री पूरा करने का निर्देश दिया. इस मौके पर डीआरडीए परियोजना पदाधिकारी मोतिउर रहमान, संदीप कुमार, बीडीओ अमित कुमार, पंकज कुमार रवि, ज्ञान शंकर जायसवाल, अरविंद ओझा, बीपीओ प्रदीप टोप्पो, चमेली टुडू सहित अन्य थे.
Advertisement
हर गांव में तीन मनरेगा कार्य शुरू करने के निर्देश
जामताड़ा : डीडीसी भोर सिंह यादव ने शनिवार को मनरेगा कार्यों की समीक्षा की. इस दौरान डीडीसी ने जिला के प्रत्येक गांव में मनरेगा से तीन-तीन योजना शुरू करने का निर्देश दिया. जिले में निर्माण किये जा रहे वर्मी कंपोस्ट का कार्य जल्द पूरा करने का निर्देश दिया. वहीं शत-प्रतिशत डीबीटी, एमबी का डाटा इंट्री […]
दस-दस शौचालय निर्माण की रिपोर्ट लायें
वहीं कुंडहित प्रखंड के मुड़ाबेड़िया में 316 शौचालय निर्माण कार्य बाकी है. विक्रमपुर पंचायत में 215, सुद्राक्षीपुर, अमलादही, गड़जोरी, बाबूपुर, नगरी पंचायत में शेष शौचालय का कार्य पूरा करने का निर्देश दिया़ वहीं जामताड़ा प्रखंड के बेवा, उदलबनी, सिउलीबाड़ी, जियाजोरी, मेंझिया, शहरडाल, सुपायडीह, चैंगायडीह, दुलाडीह पंचायत में शौचालय को जल्द पूरा करने का निर्देश दिया़ डीडीसी ने कहा कि एक सप्ताह में सभी पंचायतों से कम-से-कम दस-दस शौचालय का निर्माण की रिपोर्ट देना है. फतेहपुर प्रखंड में आसनबेड़िया 536 शौचालय बाकी है जबकि बानरनाचा पंचायत में 208, फतेहपुर खास में 416 निर्माण कार्य बाकी है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement