21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हत्या के मामले में तीन लोगों को आजीवन कारावास

जामताड़ा : अवर जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अदालत ने तीन हत्यारोपितों को आजीवन करावास की सजा सुनायी है. साथ ही एक-एक हजार रुपये का आर्थिक दंड देने का आदेश दिया है. बता दें कि फतेहपुर थाना कांड संख्या 01/15 में अभियुक्तों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. मसलिया थाना क्षेत्र के तारासठिया गांव […]

जामताड़ा : अवर जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अदालत ने तीन हत्यारोपितों को आजीवन करावास की सजा सुनायी है. साथ ही एक-एक हजार रुपये का आर्थिक दंड देने का आदेश दिया है. बता दें कि फतेहपुर थाना कांड संख्या 01/15 में अभियुक्तों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. मसलिया थाना क्षेत्र के तारासठिया गांव निवासी दिलीप मिर्धा,

रूपलाल मुर्मू एवं सोनालाल किस्कू ने बातों- बातों में तीन फरवरी 2015 को अगैया निवासी सूचिका फूलमुनी सोरेन के पति राम बाबू मुर्मू से उलझ पड़े. तीनों ने मिल कर उसे मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी दिया था. उक्त मामले में अभियोजन के पक्ष के द्वारा कुल आठ गवाहों का बयान दर्ज कराया गया था, जिसमें तीनों अभियुक्तों को हत्या के आरोप में न्यायालय ने दोषी पाया था.

अवर जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अदालत ने सुनाया फैसला
एक-एक हजार रुपये आर्थिक दंड देने का भी दिया है आदेश

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें