नाला : नाला पीडब्ल्यूडी परिसर में बुधवार को भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी की जामताड़ा जिला परिषद की बैठक कॉमरेड अशोक कुमार मंडल की अध्यक्षता में हुई. बैठक की कार्यवाही के पूर्व पार्टी के पूर्व पार्षद सह बिहार के पूर्व राज्य सचिव बद्री लाला नारायण के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की गयी. सबों ने एक मिनट का मौन धारण कर दिवंगत आत्मा की शांति की कामना की. बैठक में मौजूद बतौर मुख्य अतिथि जिला सचिव कन्हाई माल पहाड़िया ने शाखा सम्मेलन तथा पार्टी सम्मेलन पर विस्तृत प्रकाश डाला. कहा : महिला समिति एवं नौजवान संघ की बैठक शीघ्र ही कर ली जायेगी. उन्होंने पार्टी के संगठन पर भी मार्ग दर्शन दिये.
कहा : आज की परिस्थिति में एक मात्र संघर्ष ही विकल्प है. आज भाजपा जनविरोधी, मजदूर विरोधी तथा किसान विरोधी कारनामें में अब्बल है. भाजपा के गलत मंशा को कभी कामयाब होने नहीं दिया जायेगा. कहा : भाजपा के शासनकाल में किसानों, मजदूरों, गरीब-गुरबों का हित नहीं हो सकता. उन्होंने पार्टी के जन संगठन प्रभारी को अपने-अपने जन संगठन को मजबूत करने के लिए बैठक बुलाकर तिथि निर्धारित करने की बात कही. उन्होंने कहा कि नौजवान संघ एवं छात्र संघ की बैठक तीन जुलाई को नाला पीडब्लुडी में निर्धारित की गई है. कहा कि सात जुलाई को जामताड़ा में अंचल कमेटी की बैठक होगी. बैठक के दौरान श्रमिक नेता चिंतामणी मंडल ने कहा कि भाजपा सरकार के शासनकाल में आंगनबाड़ी सेविका, सहिया, जलसहिया, मिड डे मिल वर्कर्स, मनरेगा मजदूर, सभी का दोहन हो रहा है. कहा सभी को एकजुट होकर आंदोलन करने की आवश्यकता है. बैठक में परेश मंडल, श्याम लाल टुडू, विमल कांति घोष, रत्नाकर माजी, तुषार कांति मंडल, मृत्युंजय तिवारी, गौर रवानी, जगदीश पंडित, स्वप्न मंडल, अहिल्या मालपहाड़िया, सेनापति मुर्मू, परिमल कुमार आदि