जामताड़ा : शौचालय निर्माण कार्य में गति लाने और अच्छी तरह से काम करने को लेकर बुधवार को प्रखंड सभागार में प्रखंड को-ऑर्डिनेटर ज्योति दास की अध्यक्षता में जलसहिया की बैठक हुई. बैठक में पंचायत के विभिन्न गांव में निर्माण हो रहे शौचालय कार्य की समीक्षा की गयी. इस दौरान उपस्थित जल सहियाओं को निर्देश दिया गया कि निर्धारित समयानुसार कार्य को पूरा करें तथा निर्माण कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं की जायेगी. अगर किसी पंचायत में शौचालय निर्माण कार्य में अनियमितता की शिकायत मिलती है तो संबंधित पंचायत के जलसहिया के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.
बैठक को संबोधित करते हुए प्रखंड को-आॅर्डिनेटर ज्योति दास ने कहा कि हर हाल में जलसहिया को निर्धारित समय में निर्माण कार्य को पूरा करना है. साथ ही यह भी ध्यान रखना है कि वैसे व्यक्ति जो धनी है वैसे सरकारी लाभ न मिले और वैसे व्यक्ति को जागरूक कर स्वयं से शौचालय निर्माण कराने के लिए कहें. मौके पर अनीता सोरेन, मिनू किस्कू, अनीता मरांडी, ममता किस्कू, रोजी कुमारी, अलता कुमारी, प्रिया कुमारी, राधा मरांडी, उमा मरांडी सहित अन्य लोग उपस्थित थे.