दूसरे पक्ष ने मनचलों का दिया समर्थन
Advertisement
सरेशाम युवती के साथ छेड़खानी
दूसरे पक्ष ने मनचलों का दिया समर्थन नारायणपुर बजार में तनाव का माहौल पुलिस की पहल पर मामला हुआ शांत नारायणपुर : नारायणपुर बाजार में गुरुवार सरेशाम महिला के साथ कुछ मनचलों द्वारा छेड़खानी की गयी. इसका विरोध एक पक्ष ने किया तो दूसरा पक्ष मनचलों के समर्थन में आ गया. इससे बाजार में तनाव […]
नारायणपुर बजार में तनाव का माहौल
पुलिस की पहल पर मामला हुआ शांत
नारायणपुर : नारायणपुर बाजार में गुरुवार सरेशाम महिला के साथ कुछ मनचलों द्वारा छेड़खानी की गयी. इसका विरोध एक पक्ष ने किया तो दूसरा पक्ष मनचलों के समर्थन में आ गया. इससे बाजार में तनाव का माहौल हो गया. सूचना पर पुलिस व प्रशासन पहुंचा और मामले को शांत कराया. नारायणपुर बाजार की एक युवती के साथ कुछ मनचले छेड़छाड़ कर रहे थे. युवती ने विरोध किया तो इसका समर्थन विहिप नेता सोनू सिंह ने आवाज उठाई.
दूसरे पक्ष के लोग विरोध मनचलों के समर्थन में आ गये. माहौल बिगड़ा देख पुलिस को सूचना दी गयी. सूचना पर बीडीओ जहीर आलम, पुलिस इंस्पेक्टर बाल्मिकी कुमार, प्रभारी थाना प्रभारी सुरेंद्र प्रसाद दल बल साथ घटना स्थल पर पहुंचे और मामले को शांत कराया. बता दे कि ईद पर्व को लेकर नारायणपुर बाजार में काफी चहल पहल है़ सड़क पर ठेला, खमोचा आदि की दुकानें लगा दी गयी है. इस कारण आवाजाही में राहगीरों को परेशानी होती है़ जिसके कारण बाजार में मेला सा नजारा हो जाता है. छेड़छाड़ की घटना की संभावना अधिक बढ़ जाती है. सड़क पर दुकान नहीं लगाने की सलाह जिला प्रशासन ने दुकानदारों को दी. दिया. कहा कि यह दुकान नारायणपुर बाजार के महतो तालाब पर लगाया जाये, ताकि इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति नहीं हो.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement