मुख्यालय में आवासन नहीं करने वालों पर डीडीसी सख्त
Advertisement
करमाटांड़ प्रखंड के 35 कर्मी को शोकॉज
मुख्यालय में आवासन नहीं करने वालों पर डीडीसी सख्त जामताड़ा : प्रखंड मुख्यालय में आवासन नहीं करने वाले पदाधिकारियों व कर्मियों के खिलाफ डीडीसी भोरसिंह यादव ने सख्त रुख अख्तियार किया है. इसको लेकर करमाटांड़ प्रखंड के 35 पदाधिकारियों व कर्मियों को शो-कॉज किय है. इस संबंध में डीडीसी बीडीओ प्रभाकर मिर्धा को नोटिस भेजा […]
जामताड़ा : प्रखंड मुख्यालय में आवासन नहीं करने वाले पदाधिकारियों व कर्मियों के खिलाफ डीडीसी भोरसिंह यादव ने सख्त रुख अख्तियार किया है. इसको लेकर करमाटांड़ प्रखंड के 35 पदाधिकारियों व कर्मियों को शो-कॉज किय है. इस संबंध में डीडीसी बीडीओ प्रभाकर मिर्धा को नोटिस भेजा है. नाेटिस में उल्लेख किया है कि आप सभी के प्रखंड मुख्यालय में आवासन नहीं करने की शिकायत मिली है. सभी देवघर, जामताड़ा, आसनसोल, मधुुपुर आदि जगहों से आकर सरकारी कार्यों का निबटारा करते हैं. इससे विकास कार्यों का निष्पादन सही समय पर नहीं हो पता है और जनोपयोगी कार्य प्रभावित हो रहे हैं
. सभी को मुख्यालय में आवासन करने का निर्देश दिया है. वहीं बीडीओ को 24 घंटे के अंदर प्रखंड मुख्यालय में आवासन नहीं करने का कारण पूछा है. समय पर स्पष्टीकरण का जवाब नहीं मिलने पर विधि सम्मत कार्रवाई करने की चेतावनी दी है. शोकॉज करने वाले अधिकारियों व कर्मियों में प्रधान सहायक प्रकाश कुमार, प्रभारी नाजिर सुगेंद्र हेंब्रम, लिपिक वंदना दत्ता, प्रभारी कृषि पदाधिकारी गौतम बाउरी, जनसेवक पार्थ कुमार मंडल, अनुसेवक विपिन कुमार सिन्हा, गिरीजा प्रसाद सिंह, गणेश प्रसाद दास,
पंचायत सचिव दिनेश्वर रजक, सुधीर चंद्र मंडल, परमेश्वर रजक, दीनदार अली, महादेव पोद्दार, गणेश प्रसाद सिंह, निन्दोल सोरेन, जनसेवक सुनीत बसेरा, वीरेन चंद्र मंडल, कालीचरण साधु, बीपीअो विद्युत कुमार मुर्मू, जेइ अजीत कुमार साह, उपेंद्र हेंब्रम, जीतेंद्र टुडू, अमित कुमार, वकील मुर्मू, अमर साह, प्रणयकांत शास्त्री, प्रभारी महिला प्रसार पदाधिकारी राजेश कुमार, प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी मुन्नी मुर्मू, प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी थियोफिल टुडू, कंप्यूटर ऑपरेटर चंदन किशोर, प्रदीप दास, मनोरंजन महतो, गुरुदेव महतो, संतोष पंडित, राजू पाल आदि है.
24 घंटे में स्पष्टीकरण का जवाब नहीं देने पर होगी कार्रवाई
सभी पर देवघर, आसनसोल, जामताड़ा, मधुपुर में आवासन करने का आरोप
बीडीओ को 24 घंटे में रिपोर्ट देने का निर्देश
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement