सीएम के निजी सहायक के घर चोरी का मामला
Advertisement
फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट ने लिये कई सैंपल
सीएम के निजी सहायक के घर चोरी का मामला पुलिस ने पांच लोगाें को पूछताछ के लिए लिया हिरासत में मिहिजाम : मुख्यमंत्री रघुवर दास के निजी सहायक नरेंद्र जायसवाल के आवास में चोरी मामले में पुलिस को अभी कुछ हाथ नहीं लगी है. खोजी कुत्ता व फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट की मदद से अपराधियों तक […]
पुलिस ने पांच लोगाें को पूछताछ के लिए लिया हिरासत में
मिहिजाम : मुख्यमंत्री रघुवर दास के निजी सहायक नरेंद्र जायसवाल के आवास में चोरी मामले में पुलिस को अभी कुछ हाथ नहीं लगी है. खोजी कुत्ता व फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट की मदद से अपराधियों तक पहुंचने की कोशिश पुलिस रही है. वहीं पुलिस ने नगर के अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर पांच लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. हालांकि पुलिस ने इस मामले में अब तक किसी की गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं की है. बुधवार को दुमका से फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट अवर निरीक्षक सचिन कुमार दास ने घटनास्थल का जायजा लिया. मकान के दरवाजे खिड़कियों, आलमारी, ताले व अन्य सामानों से फिंगर प्रिंट के साक्ष्य की तलाश की.
वहीं दुमका मंगाया गया खोजी कुत्ता भी मकान से कुछ दूर आगे जाकर मैदान में रूक गया. इधर, घटना की सूचना पाकर नरेंद्र जायसवाल अपने निवास स्थान बुधवार सुबह पहुंचे. पुलिस ने बुधवार शाम तक यह स्पष्ट नहीं किया था कि मकान से कितने रुपये की संपत्ति की चोरी हुई है. थाना प्रभारी अजय कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस को अभी गायब समान की सूची नहीं मिली है. कुछ जेवर मौके पर मिल हैं. सामान की सूची तैयार की जा रही है. चोरों ने आलमीरा के अलग अलग बाक्स के खोलने का प्रयास किया था जिसमे से कुछ में चोरों को सफलता नहीं मिली थी. बाॅक्स के अंदर रखे सामान सुरक्षित है.
आराम से दिया घटना को अंजाम
: चोरों ने नरेंद्र जायसवाल के दो मंजिला मकान के नीचले तल स्थित दो कमरों एवं एक किचन को अपना निशाना बनाया है. दोनों कमरे में रखे गोदरेज की आलमारी को खंगाला. चोरों का मुख्य निशान जेवर एवं नकदी ही था. बंद मकान में कोई नहीं रहने के कारण चोरों ने आराम से चोरी की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement