17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बालू लदा दो ट्रैक्टर जब्त मालिक व चालक को जेल

रोक के बावजूद हो रहा बालू का उठाव मिहिजाम : रोक के बावजूद बालू उठाव की सूचना पर जामताड़ा खनन विभाग ने शनिवार को मिहिजाम पुलिस की मदद से अभियान चलाकर बालू लदा बिना नंबर के दो ट्रैक्टर को कुशबेदिया घाट के पास जब्त किया है. दोनों वाहनों में करीब 100 घन फुट बालू लदा […]

रोक के बावजूद हो रहा बालू का उठाव

मिहिजाम : रोक के बावजूद बालू उठाव की सूचना पर जामताड़ा खनन विभाग ने शनिवार को मिहिजाम पुलिस की मदद से अभियान चलाकर बालू लदा बिना नंबर के दो ट्रैक्टर को कुशबेदिया घाट के पास जब्त किया है. दोनों वाहनों में करीब 100 घन फुट बालू लदा था. प्राप्त जानकारी के अनुसार जांच के दौरान पुलिस ने चालकों से बालू परिवहन का परमिट मांगा. चालकों के पास परमिट नहीं था. इसके बाद पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर थाने ले आयी. दोनों वाहनों के चालक कोड़ापाड़ा निवासी देबू सोरेन तथा कुलडंगाल निवासी महादेव सोरेन को हिरासत में लिया है. दोनों वाहन चालकों की निशानदेही पर ट्रैक्टर मालिक कुशबेदिया निवासी निरंजन कुमार व जियाजोरी निवासी कंचन गोराई को भी बालू लदा दो ट्रैक्टर…
पुलिस ने गिरफ्तार किया. बाद में चारों को पुलिस ने जेल भेज दिया. इनके विरुद्ध सहायक जिला खनन पदाधिकारी भोला हरिजन के बयान पर थाने में लघु खनिज समानुदान नियमावाली 2004 के तहत मामला दर्ज किया है. छापेमारी में पुलिस निरीक्षक बाल्मिकि सिंह भी शामिल थे. पुलिस के अनुसार अजय नदी के घाट से बालू का उठाव किया जा रहा था. नेशनल ग्रीन टिब्यूनल ने माॅनसून को लेकर नदियों से बालू के उठाव पर रोक लगा रखी है. यह रोक लीज धारियों पर भी लागू है. इसके बावजूद नदियों से चोरी छिपे बालू की तस्करी जारी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें