Advertisement
कार्यकर्ताओं के साथ पद से दिया इस्तीफा
भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने का लिया निर्णय कुंडहित : जामताड़ा जिले में झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी की पार्टी को एक बार फिर बड़ा झटका लगा है. पार्टी के प्रारंभिक सदस्य केंद्रीय प्रवक्ता माधव चंद्र महतो ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ पार्टी के पद से त्याग पत्र दे दिया. यह जानकारी उन्होंने कुंडहित बजरंग बली […]
भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने का लिया निर्णय
कुंडहित : जामताड़ा जिले में झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी की पार्टी को एक बार फिर बड़ा झटका लगा है. पार्टी के प्रारंभिक सदस्य केंद्रीय प्रवक्ता माधव चंद्र महतो ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ पार्टी के पद से त्याग पत्र दे दिया. यह जानकारी उन्होंने कुंडहित बजरंग बली मंदिर परिसर में प्रेस वार्ता का आयोजित कर दी. उन्होंने कहा कि केंद्र में भाजपा की सरकार एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकास कार्य को देखकर काफी प्रभावित हुए हैं. सभी ने भाजपा का दामन थामने का निर्णय लिया है़
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत की इज्जत को देश के कोने-कोने तक पहुंचाया है. साहिबगंज में गंगा का पुल, भारत स्वच्छता अभियान, नोटबंदी के बाद भी यूपी चुनाव में भाजपा को बहुमत मिला है. इससे वे प्रभावित हुए है़ं कहा कि कार्यकर्ताओं के साथ विचार-विमर्श किया है़ अगले कुछ दिनों में भाजपा की सदस्यता ग्रहन करेंगे़ इस मौके पर ननी गोपल गोरांई, हरेकृष्ण पाल, गया प्रसाद मंडल, कैलाश मंडल, विश्वनाथ धीवर, बाबूराम हेंब्रम, मानिक कर्मकार, शिशु मुर्मू, ईश्वर सोरेन, सुधाकर मंडल, बुधन कोल, सीताराम, देवधन टुडू, सहदेव हेंब्रम आदि थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement