जामताड़ा : समाहरणालय के समक्ष भूख हड़ताल पर बैठे एक कृषक मित्र की तबीयत बुधवार को बिगड़ गयी. सूचना पर एसडीओ नवीन कुमार, बीडीओ अमित कुमार धरना स्थल पर पहुंचे और उसे सदर अस्पताल में भरती कराया़ भूख हड़ताल में बैठे कृषक मित्रों के नेतृत्व कर रहे संघ के जिलाध्यक्ष मुकेश यादव ने कहा कि सरकार जब तक कृषक मित्रों को मानदेय की घोषणा नहीं करती है तब तक भूख हड़ताल जारी रहेगी. कहा कि सरकार कृषक मित्रों को धोखा दे रही है.
मुख्यमंत्री रघुवर दास एवं कृषि मंत्री ने पिछले वर्ष कृषक मित्रों को मानदेय देने की घोषणा की थी. एक वर्ष बीत जाने के बाद भी किसी प्रकार की पहल नहीं की गयी. जिलाध्यक्ष ने कहा कि कृषि के सभी प्रकार का कार्य में कृषक मित्रों का महत्वपूर्ण योगदान रहता है. अभी कृषक मित्रों को हड़ताल पर चले जाने से कृषि विभाग के कार्य में शिथिल पड़ गया है़ इस मौके पर राजू रजवार, हलीम अंसारी, अजय कुमार मंडल, श्यामल दास, मुर्तजा अंसारी, योगेंद्र मिर्धा, मनोज रजक, सुनील राय आदि थे.