फतेहपुर : धसनिया शैक्षणिक अंचल के कई विद्यालयों में चहीरदीवारी नहीं है. इससे बच्चों को परेशानी हो रही है. प्राथमिक विद्यालय राधामाठ में भी चहारदीवारी नहीं है. यह विद्यालय राधामाठ-भागुपाड़ा मुख्य पथ के किनारे स्थित है. ग्रामीणों ने बताया कि सड़क के किनारे रहने से बच्चों के विद्यालय आवाजाही में सदैव दुर्घटना की आशंका बनी रहती है.
चहारदीवारी के अभाव में विद्यालय खुलने के पूर्व और छुट्टी के बाद आवारा पशुओं का अड्डा भी बन जाता है. यह हाल प्राथमिक विद्यालय डांढ़पूजा का है. यह विद्यालय गोविंदपुर-साहिबगंज हाइवे सड़क के समीप है, लेकिन इस ओर विभाग का ध्यान नहीं है. ग्रामीणों ने बताया कि चहारदीवारी बन जाने से काफी सहुलियत होगी. ग्रामीणों ने विभाग से चहारदीवारी की मांग की.