बड़ी खबर . प्रशासन ने की चुनाव की घोषणा
Advertisement
मिहिजाम नप उपाध्यक्ष के पद पर फैसला 15 को
बड़ी खबर . प्रशासन ने की चुनाव की घोषणा जामताड़ा : सलील रमन मिहिजाम नगर परिषद के उपाध्यक्ष पद पर रहेंगे या नहीं इसका फैसला 15 जून को जामताड़ा समाहरणालय में होगा. उपायुक्त रमेश कुमार दुबे ने सोमवार को चौथी बार सलील रमन के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव आने के बाद अंतत: चुनाव की तिथि की […]
जामताड़ा : सलील रमन मिहिजाम नगर परिषद के उपाध्यक्ष पद पर रहेंगे या नहीं इसका फैसला 15 जून को जामताड़ा समाहरणालय में होगा. उपायुक्त रमेश कुमार दुबे ने सोमवार को चौथी बार सलील रमन के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव आने के बाद अंतत: चुनाव की तिथि की घोषणा कर दी है. देखना है पलड़ा किसका भारी रहता है.
हालांकि इस अविश्वास प्रस्ताव को लेकर चर्चाओं का बाजार बेहद गरम है. 15 जून को होने वाले इस चुनाव के लिए अपर समाहर्ता विधानचंद्र चौधरी को प्रेक्षक बनाया गया है. जबकि जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के निदेशक रामवृक्ष महतो को पीठासीन पदाधिकारी. साथ ही जिला ग्रामीण विकास अभिकरण रामवृक्ष महतो को पीठासीन पदाधिकारी के साथ-साथ अभिलेख कार्यवाही भी तैयार करने का जिम्मा दिया गया है.
चुनाव की पूरे प्रक्रिया की फोटोग्राफी, विडियोग्राफी की जायेगी. जिसकी व्यवस्था अनुमंडल पदाधिकारी सह मिहिजाम नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी नवीन कुमार करेंगे.
डीआरडीए निदेशक रामवृक्ष महतो होंगे पीठासीन पदाधिकारी
वार्ड पार्षद, अध्यक्ष व उपाध्यक्ष को नोटिस
उपायुक्त रमेश कुमार दूबे द्वारा 15 जून को चुनाव व चर्चा की घोषणा होने के बाद मिहिजाम नगर परिषद के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं सभी वार्ड पार्षदों को चर्चा एवं मतदान में भाग लेने के नोटिस भेजा गया. कई वार्ड पार्षदों को बुधवार को ही नोटिस का तामिला कर दिया गया है.
मिहिजाम नगर परिषद के उपाध्यक्ष के खिलाफ वार्ड सदस्य द्वारा अविश्वास प्रस्ताव लाये जाने के बाद जिला निर्वाची पदाधिकारी सह उपायुक्त रमेश कुमार दूबे के निर्देश पर 15 जून को उपाध्यक्ष पद का चुनाव व चर्चा करायी जायेगी. जिसके लिए सभी वार्ड सदस्य, अध्यक्ष व उपाध्यक्ष को चुनाव व चर्चा में भाग लेने के लिए नोटिस भेजा गया है.
-रामवृक्ष महतो, पीठासीन पदाधिकारी सह डीआरडीए निदेशक, जामताड़ा
चौथी बार अविश्वास प्रस्ताव पर प्रशासन ने की घोषणा
चार मई को मिहिजाम नगर परिषद के उपाध्यक्ष सलील रमन पर अविश्वास प्रस्ताव लाया था. पांच जून को चुनाव व चर्चा की घोषणा की थी. लेकिन प्रशासन को 15 दिन के अंदर ही चुनाव कराना था. प्रशासन ने चुनाव कराने में देर करने के कारण उपाध्यक्ष सलील रमन ने चैलेंज किया था कि अविश्वास प्रस्ताव लाये जाने के बाद 15 दिनों के अदंर ही चुनाव कराना था. जिस कारण जिला निर्वाची पदाधिकारी ने 5 जून को होने वाले चुनाव व चर्चा की तिथि को रद्द करना पड़ा. लेकिन मिहिजाम के 14 वार्ड पार्षदों ने पुन: पांच जून को जिला निर्वाची पदाधिकारी सह उपायुक्त के समक्ष अविश्वास प्रस्ताव का आवेदन दिया. जिस पर उपायुक्त के स्तर से बुधवार को चुनाव व चर्चा के लिए तिथि घोषित का पत्र जारी किया.
नियम के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव, जायेंगे कोर्ट
अविश्वास प्रस्ताव जबरदस्ती व नियम के विरूद्ध लाया जा रहा है. अविश्वास प्रस्ताव लाने के 15 दिन के अंदर चुनाव कराना अनिवार्य है. अगर 15 दिन के अंदर चुनाव नहीं कराया तो ये प्रशासन की गलती है. एक बार अविश्वास प्रस्ताव लाने के बाद दोबारा नियमानुसार दूसरा अविश्वास प्रस्ताव दो वर्ष के बाद लाने का नियम है, लेकिन प्रशासन व वार्ड पार्षदों की मिली भगत से नियम विरुद्ध एक महीने के अंदर अविश्वास प्रस्ताव लाया जा रहा है. इसके लिए कोर्ट का दरवाजा खट-खटायेंगे.
– सलील रमन, उपाध्यक्ष नगर परिषद मिहिजाम
रामा ने कहा मिलेगा न्याय
मिहिजाम वार्ड पार्षदों के अविश्वास प्रस्ताव को गंभीरता से लेते हुए प्रशासन ने चुनाव का तिथि तय किया है. उपाध्यक्ष का चुनाव होने से मिहिजाम नगर परिषद को न्याय मिलेगा.
– रामा दास, प्रस्ताविका सह वार्ड पार्षद, वार्ड संख्या-09
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement