जामताड़ा : जिला के छूटे हुए विद्यालय द्वारा शत-प्रतिशत बैंक खाता व आधार 30 जून तक पूरा करना होगा. एडीपीओ अशोक कुमार सिन्हा ने कहा कि आधार डीबीटी व बैंक खाता जिला में 94 प्रतिशत कर लिया गया है. श्री सिन्हा ने कहा कि विद्यालय में दिये जा रहे स्कूल किट की राशि, पारा शिक्षकों का मानदेय, कस्तूरबा विद्यालय के छात्रा का छात्रवृति भुगतान डीबीटी के माध्यम से किया जायेगा. वहीं विद्यालय चलें चलायें अभियान के तहत जो भी बच्चों का नामांकन लिया गया है. उसका ठहराव सुनिश्चित किया जायेगा.
वहीं शिशु वर्ग कक्ष में पांच साल के सभी बच्चों का नामांकन लेने के लिए जिला समाज कल्याण पदाधिकारी से समन्वय स्थापित किया जायेगा. एडीपीओ श्री सिन्हा ने कहा कि जिला के 38 पंचायत को जीरो ड्रॉप आउट घोषित किया गया है. जिस पर विशेष फोकस किया जा रहा है. सभी बीइइओ को बीडीओ एवं उपायुक्त से सत्यापित करा कर मुख्य सचिव को भेजा जायेगा.