जमशेदपुर. मानगो स्थित मून सिटी में शनिवार से झारखंड स्टेट स्पीड स्केटिंग चैंपियनशिप एवं तीसरी झारखंड स्टेट रोलबॉल चैंपियनशिप की शुरुआत हुई. टूर्नामेंट का उद्घाटन पारुल सिंह (एसडीओ, धालभूम), उर्मिला सिंह, डॉक्टर अवतार सिंह संधू (अध्यक्ष, झारखंड स्पीड स्केटिंग संघ), श्रीकांत साहू (सचिव , झारखंड स्पीड स्केटिंग संघ), चंदेश्वर कुमार एवं शमीम जावेद ने संयुक्त रूप से किया. पहले दिन स्पीड स्केटिंग की स्पर्धायें हुई. 300 मीटर बालिका वर्ग में प्रांजना पहले, अराध्या यादव दूसरे और भाविका दास तीसरे स्थान पर रही. 400 मीटर बालिका वर्ग में अनाबिया आयशा, हिया मनाकी दूसरी व साइका तबसस्सुम तीसरे स्थान पर रही. रविवार को रोलबॉल चैंपियनशिप के अंडर-17, 17 आयु वर्ग के मुकाबले होंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है