जमशेदपुर.
टाटा कमिंस में बुधवार 26 जून को फ्लैक्सी ऑफ रहेगा. इस संबंध में मंगलवार को प्लांट हेड रामफल नेहरा के हस्ताक्षर से सर्कुलर जारी किया गया है. जारी सर्कुलर के मुताबिक जिन कर्मचारियों को काम पर नहीं बुलाया जाएगा, उन्हें जरुरत के अनुसार दो माह के भीतर एक दिन काम के लिए अलग से सूचित कर दिया जाएगा. जो कर्मचारी बुधवार को काम पर बुलाये जाएंगे, लेकिन काम पर नहीं आयेंगे तो वे इस दिन को छुट्टी के रूप में उपभोग कर सकेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है